दिवाली पर भूल से भी अंबानियों के घर नहीं होता ये काम, जाने कैसे मनती है एंटीलिया मे दिवाली
अवनि बागरोला
अंबानी परिवार
अंबानी परिवार की शानों शौकत के साथ सादगी का दिवाना भी हर कोई है। परिवार के सभी सदस्य बड़े प्यार से साथ रहते हैं।
Credit: Instagram
शानदार सेलिब्रेशन
नीता मुकेश अक्सर ही अपने घर पर शानदार पार्टीज और तीज त्योहार के बड़े बड़े सेलिब्रेशन करते हैं।
Credit: Instagram
दिवाली पार्टी
अंबानियों के घर दिवाली की पार्टी भी बहुत धूम-धाम से होती है। जिसमें बड़े बड़े सितारों का जमावड़ा लगा रहता है।
Credit: Instagram
एंटीलिया
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में बेहतरीन अंदाज में त्योहार मनाए जाते हैं।
Credit: Instagram
ऐसे मनती है दिवाली
अंबानियों के घर दिवाली पार्टी भी खास तरीके से मनाई जाती है। जिसमें पटाखे बिल्कुल नहीं फोड़े जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता को पटाखों का शोर पसंद नहीं है।
Credit: Instagram
होता है नाच गाना
नीता और मुकेश समेत पूरे अंबानी परिवार को एक साथ बैठ नाच गाना करने का खूब शौक है। वे तीज-त्योहारों के लिए भी खास परफॉर्मेंस तैयार करते हैं।
Credit: Instagram
डेकोरेशन
दिवाली पर एंटीलिया में खास डेकोरेशन भी होता है। जिसमें विदेश से बेशकीमती चीजें मंगवाई जाती हैं।
Credit: Instagram
फूलों की सजावट
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, दिवाली के लिए एंटीलिया में विदेश ने खास तरह के फूल मंगवाए जाते हैं।
Credit: Instagram
फैशन का जलवा
वहीं इन दिवाली पार्टीज में सब खूब सज धज कर एक साथ खुशियां मनाते हैं। और बिल्कुल प्रदूषण नहीं फैलाते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू को बेहद पसंद थी ये चीज, इस नाम से थे फेमस