मुकेश अंबानी की इस समधन की खूबसूरती का नहीं कोई मुकाबला, साड़ी में लगती हैं नीता जी की बहन
अवनि बागरोला
मुकेश और नीता अंबानी की सबसे बड़ी समधन स्वाति पीरामल खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। स्वाति जी की ये गहरे लाल रंग की साड़ी और पर्ल का नेकलेस बहुत ही कमाल लग रहा है।
गहरे बैंगनी रंग की ये बनारसी स्टाइल की साड़ी भी अपने आप में ही बहुत खूबसूरत है। आप इस साड़ी को हरे कंट्रास्ट ब्लाउज और ज्वेलरी संग पहनेंगी तो लुक खूब अच्छा लगेगा।
Credit: TOI
हैवी वर्क साड़ी
ट्रेडिशनल स्टाइल की ये नेट पर हैवी बूटी एम्ब्रॉयडरी वर्क की साड़ी भी बढ़िया लग रही है।
Credit: TOI
कॉटन साड़ी
सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक वाली ये नीली कॉटन की साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है।
Credit: TOI
सिल्क साड़ी
कॉलर वाले डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्वाति जी ने सिल्क की फूल पत्ती डिजाइन वाली क्लासिक साड़ी बड़े प्लीट्स वाले पल्लू के साथ फ्लॉन्ट की है।
Credit: TOI
पेस्टल साड़ी
हैवी शिमर वाली ये पेस्टल ब्लू साड़ी भी शादी पार्टी के लिए गजब है। गर्ल्स इसे वेलवेट के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
Credit: TOI
प्यारी साड़ी
गुलाबी रंग की ये सिंपल और कम्फर्टेबल लुक वाली साड़ी तो स्वाति जी पर खूब ज्यादा खिल रही है। बोट नेक का गला भी साड़ी के साथ कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
Credit: TOI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: लाखों की मैक्सी ड्रेस मे ससुर जी का बर्थडे मनाने पहुंची शिबानी दांडेकर, जाने कहां से खरीदी