Jan 18, 2024

मुकेश अंबानी की इस समधन की खूबसूरती का नहीं कोई मुकाबला, साड़ी में लगती हैं नीता जी की बहन

अवनि बागरोला

मुकेश और नीता अंबानी की सबसे बड़ी समधन स्वाति पीरामल खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। स्वाति जी की ये गहरे लाल रंग की साड़ी और पर्ल का नेकलेस बहुत ही कमाल लग रहा है।

Credit: TOI

Ram Mandir Pran Pratishtha wishes

मिरर वर्क की ये बांधनी पैटर्न साड़ी को स्वाति जी ने प्लीट्स स्टाइल में अलग तरीके से ड्रेप किया है। इस साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज भी अच्छा लगेगा।

Credit: TOI

Ram Mandir Quotes

ईशा अंबानी की सास स्वाति का ये जरी वर्क का सूट लुक भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: TOI

IRCTC 3 States PKG

बनारसी साड़ी

गहरे बैंगनी रंग की ये बनारसी स्टाइल की साड़ी भी अपने आप में ही बहुत खूबसूरत है। आप इस साड़ी को हरे कंट्रास्ट ब्लाउज और ज्वेलरी संग पहनेंगी तो लुक खूब अच्छा लगेगा।

Credit: TOI

हैवी वर्क साड़ी

ट्रेडिशनल स्टाइल की ये नेट पर हैवी बूटी एम्ब्रॉयडरी वर्क की साड़ी भी बढ़िया लग रही है।

Credit: TOI

कॉटन साड़ी

सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक वाली ये नीली कॉटन की साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है।

Credit: TOI

सिल्क साड़ी

कॉलर वाले डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्वाति जी ने सिल्क की फूल पत्ती डिजाइन वाली क्लासिक साड़ी बड़े प्लीट्स वाले पल्लू के साथ फ्लॉन्ट की है।

Credit: TOI

पेस्टल साड़ी

हैवी शिमर वाली ये पेस्टल ब्लू साड़ी भी शादी पार्टी के लिए गजब है। गर्ल्स इसे वेलवेट के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Credit: TOI

प्यारी साड़ी

गुलाबी रंग की ये सिंपल और कम्फर्टेबल लुक वाली साड़ी तो स्वाति जी पर खूब ज्यादा खिल रही है। बोट नेक का गला भी साड़ी के साथ कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

Credit: TOI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाखों की मैक्सी ड्रेस मे ससुर जी का बर्थडे मनाने पहुंची शिबानी दांडेकर, जाने कहां से खरीदी

ऐसी और स्टोरीज देखें