Mar 23, 2024
अवनि बागरोलाखूबसूरती के मामले में नीता अंबानी की समधन स्वाति पीरामल का बेशक ही कोई जवाब नहीं है। साड़ी में नीता जी की तरह ही स्वाति भी खूब सुंदर लगती हैं।
Credit: Instagram
स्वाति जी के इतने ग्लोइंग चेहरे पर ये चटक नारंगी रंग की साड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। बोट नेट ब्लाउज के साथ स्वाति ने साड़ी को अलग तरीके से ड्रेप किया है।
Credit: Instagram
साड़ी ही नहीं बहुत ही सिंपल से सूट में भी स्वाति जी बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं। लेडीज ऐसे सूट डिजाइनर प्लाजो शरारा संग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
बनारसी साड़ियों में तो नीता अंबानी बहुत ही प्यारी लगती हैं, और समधन जैसे ही स्वाति जी भी इस नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Credit: Instagram
हैवी जरी वर्क वाली ये नेट की साड़ी भी बहुत रॉयल लुक दे रही है। गर्ल्स ऐसे जरी वर्क के ब्लाउज के बजाय इस साड़ी संग हॉल्टर नेक सिंपल वेलवेट का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
नीले और गुलाबी रंग की ये फॉर्मल लुक वाली साड़ी भी ऑफिस वाली गर्ल्स के लिए बेहतरीन है।
Credit: Instagram
नीले रंग की ये गोल्डन जरी वर्क की सिल्क साड़ी और उसके साथ का कॉलर वाला वेलवेट ब्लाउज भी बढ़िया लग रहा है।
Credit: Instagram
पेस्टल ब्लू सिल्वर जरी वर्क वाली ये साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की ये सिंपल सी साड़ी को स्वाति जी ने गुजराती स्टाइल के बोट नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स