Feb 25, 2024
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कितनी लग्जरी वाली लाइफस्टाइल जीती हैं ये तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वो कितनी महंगी सैंडल पहनती हैं?
Credit: instagram
नीता अंबानी कभी अपनी महंगी साड़ियों के लिए तो कभी अपने पर्स के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन हाल ही में वो एक इवेंट के दौरान काफी ज्यादा महंगे चप्पल पहने दिखाई दी थीं।
Credit: instagram
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सैंडल की कीमत इतनी है की उतने पैसों में आप एक चमचमाती कार खरीद सकते हैं।
Credit: instagram
आपको बता दें कि भारत के सबसे अमीर आदमी की पत्नी के वार्डरोब में करोड़ों के कपड़े से लेकर फुटवेयर और बैग्स शामिल हैं।
Credit: instagram
बात करें नीता अंबानी के सैंडल की तो वो ज्यादातर ट्रिब्यूट विदेशी कंपनी की सैंडल पहनती हैं। इसकी कीमत 46975 रुपये है।
Credit: instagram
वहीं, उनके पास मौजूद ट्रिब्यूट रेड प्लेटफॉर्म सैंडल का रेट 40975 रुपये है। नीता के पास ट्रिब्यूट न्यूड प्लेटफॉर्म सैंडल भी है, जिसकी कीमत 79600 रुपये है।
Credit: instagram
अगर आप 3 हजार रुपये के एक जोड़ी जूते एक साल भी चला लें तो 79600 रुपये में 25 साल के जूते खरीद सकते हैं।
Credit: instagram
उनके पास 76838 रुपये वाली ट्रिब्यूट सिल्वर मैटेलिक सैंडल और 69288 रुपये वाली ट्रिब्यूट व्हाइट प्लेटफॉर्म सैंडल भी है।
Credit: instagram
नीता अंबानी के पास जितनी भी सैंडल हैं उनकी खास बात ये है कि ये सभी फ्रांस की 61 साल पुरानी कंपनी Saint Laurent की सैंडल हैं, जिसका रेवेन्यू 30343 करोड़ है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!