Nov 20, 2023

​अंबानी बहुओं के इस अंदाज के आगे सास-ननद भी भरतीं हैं पानी, सूट-साड़ी पहनतीं हैं खास कपड़े

अवनि बागरोला

स्टाइल से लेकर खूबसूरती के मामले में भी सास नीता को दोनों अंबानी बहुएं कांटे की टक्कर देतीं हैं।

Credit: Instagram

Guru Tegh Bahadur

सिल्वर सीक्वेंस और हैवी मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वाली ट्यूब लुक की ड्रेस में श्लोका कमाल लगी रही हैं।

Credit: Instagram

Guru Tegh Bahadur

साड़ी-लहंगा, सूट समेत विदेशी ड्रेस में भी अंबानी बहुएं गजब ढाती हैं। राधिका की ये वेलवेट ट्यूब ड्रेस बहुत शानदार है।

Credit: Instagram

Motivational Quotes

सीक्वेंस ड्रेस

हरे रंग बहुत ही एलिगेंट लुक वाली श्लोका की ये हरे सीक्वेंस की कट स्लीव्स मिनी ड्रेस बेहतरीन लग रही है।

Credit: Instagram

लेदर ड्रेस

जेठानी को कांटे की टक्कर देती राधिका की ये लेदर लुक वाली ग्रीन डीप वी नेक वाली ड्रेस भी गदर मचा रही है।

Credit: Instagram

मिनी स्कर्ट

बड़ी बहू श्लोका का ये मिनी स्कर्ट और वन शोल्डर टॉप भी बहुत अच्छा लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

फ्लोरल ड्रेस

क्यूट लुक वाली राधिका की ये फ्लोरल ड्रेस भी खूब जच रही है।

Credit: Instagram

सिंपल लुक

सिंपल शॉर्ट जंप सूट ड्रेस में श्लोका बहुत ही साधारण और सुंदर लग रही हैं।

Credit: Instagram

फेदर लुक

शिमर की पेन्ट्स के साथ राधिका का हॉट लुक वाला फेदर टॉप खूब खिल रहा है। साथ ही कॉर्सेट ड्रेस भी बेहतरीन लग रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पोती आराध्या को इस नाम से बुलातीं हैं जया बच्चन, दादी के दुलार के आगे ऐश्वर्या भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें