Nov 20, 2023
Credit: Instagram
हरे रंग बहुत ही एलिगेंट लुक वाली श्लोका की ये हरे सीक्वेंस की कट स्लीव्स मिनी ड्रेस बेहतरीन लग रही है।
जेठानी को कांटे की टक्कर देती राधिका की ये लेदर लुक वाली ग्रीन डीप वी नेक वाली ड्रेस भी गदर मचा रही है।
बड़ी बहू श्लोका का ये मिनी स्कर्ट और वन शोल्डर टॉप भी बहुत अच्छा लुक दे रहा है।
क्यूट लुक वाली राधिका की ये फ्लोरल ड्रेस भी खूब जच रही है।
सिंपल शॉर्ट जंप सूट ड्रेस में श्लोका बहुत ही साधारण और सुंदर लग रही हैं।
शिमर की पेन्ट्स के साथ राधिका का हॉट लुक वाला फेदर टॉप खूब खिल रहा है। साथ ही कॉर्सेट ड्रेस भी बेहतरीन लग रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स