​इतनी सादी साड़ी पहन Naga Chaitanya की मंगेतर बनीं शोभिता.. ब्लाउज डिजाइन ने बचाई शान​

Aug 8, 2024

Avni Bagrola

नागा चैतन्य की मंगेतर

साउथ एक्टर नागा चैतन्य संग सगाई के बंधन में बंधी शोभिता धुलिपाला की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

पहली सगाई की फोटो

नागा और शोभिता की सगाई की फोटो के साथ नागा की पहली सगाई की फोटो भी वायरल हो रही है। हालांकि इस सगाई का थीम ट्रेडिशनल है, जिसमें शोभिता ने भी साड़ी पहनी है।

Credit: Instagram

प्यारा कपल

नागा और शोभिता की सगाई वाली फोटोज वाकई काफी प्यारी लग रही है।

Credit: Instagram

साड़ी में लगीं प्यारी

सगाई के लिए शोभिता ने खास पीची पिंक रंग की सिल्क की साड़ी पहनी थी। वाकई साड़ी में शोभिता और सुंदर लग रही थीं।

Credit: Instagram

साउथ इंडियन ब्राइड

साउथ इंडियन ब्राइड बनीं शोभिता ने बहुत ही सिंपल लुक की साड़ी को उल्टा पल्ला प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

साड़ी थी सिंपल

इस रंग का इंग्लिश कलर इन दिनों बहुत ज्यादा ट्रेंड में है, दिन की सगाई या शादी के लिए ऐसी सिंपल छापा पैटर्न की साड़ी बेस्ट है। हालांकि ब्राइड और हैवी वर्क चुज कर सकती हैं।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन प्यारा

बहुत ही सादी साड़ी के साथ शोभिता का ब्लाउज सबसे प्यारा लग रहा था। शोभिता ने लेटेस्ट ट्रेंड वाला स्कूप नेक जरी सिल्क वर्क वाला ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी भी प्यारी

साड़ी संग शोभिता ने ट्रेडिशनल गोल्ड की चोकर और हार स्टाइल का नेकलेस पहना था। रूबी कुंदन की झुमकी तो नारंगी गजरा भी बहुत प्यारा लगा।

Credit: Instagram

दूल्हे राजा का रूप

सगाई के लिए नागा चैतन्य ने सफेद कुर्ता पजामा पहना था। सफेद और पीच का कॉम्बिनेशन भी जबरदस्त था। हैवी बीयर्ड वाला लुक उनपर काफी जच रहा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 30 बरस पहले ऐसे कपड़े पहन प्रेम की निशा बनीं थी माधुरी.. स्टाइल के आज भी हैं लाखों दीवाने

ऐसी और स्टोरीज देखें