Jan 14, 2025

ना सम्मान को मोह ना अपमान का भय, नागा साधुओं से सीखें जीवन के ये 6 गहरे सबक

Suneet Singh

प्रयागराज में महाकुंभ के आगाज के साथ ही नागा साधुओं की चर्चा खूब हो रही है।

Credit: Reuters/fb

हर कोई नागा साधुओं के रहस्यमयी जीवन के बारे में जानना चाहता है।

Credit: Reuters/fb

नागा साधुओं से प्रेरणा

नागा साधुओं की जिंदगी से हम कई तरह की प्रेरणा भी ले सकते हैं। उनका जीवन हमें ये 6 बातें सिखाता है:

Credit: Reuters/fb

नागा साधुओं का जीवन हमें मोह माया और लोभ से दूर रहने की सीख देता है।

Credit: Reuters/fb

नागा साधु हमें सिखाते हैं कि योग और ध्यान किस तरह से मनुष्यों के जीवन का आधार हैं।

Credit: Reuters/fb

खाली हाथ जाना है

निर्वस्त्र रहने वाले नागा साधुओं से हम सीख सकते हैं कि हम बिना कुछ लिये इस संसार में आए थे और बिना कुछ लिये ही जाएंगे।

Credit: Reuters/fb

इंद्रियों पर काबू

नागा साधु हमें सिखाते हैं कि अगर अपनी इंद्रियों पर काबू पा लें तो किसी भी मुश्किल हालात का सामना कर सकते हैं।

Credit: Reuters/fb

त्याग

सांसारिक सुख सुविधाओं से दूर नागा साधु हमें सिखाते हैं कि त्याग की भावना रखेंगे तो कभी दुखी नहीं होना पड़ेगा।

Credit: Reuters/fb

नागा साधु हमें किसी भी तरह के अहंकार से मुक्त होने की शिक्षा भी देते हैं।

Credit: Reuters/fb

Thanks For Reading!

Next: ना आग ना तेल, मकर संक्रांति पर यूं चुटकी में तैयार करें दही चूड़ा, नहीं भूलेंगे स्वाद

Find out More