Oct 8, 2024
Avni Bagrolaहानिया आमिर की ये नीली स्टोन डायमंड वर्क की साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज का लुक बहुत ही कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
फिल्मी लुक के लिए नवरात्रि के सांतवे दिन पर आपको भी ये वाली वेलवेट की साड़ी ट्राई करनी ही चाहिए। डीप स्कूप या वी नेक का ब्लाउज इसके साथ अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
रॉयल ब्लू कलर की ये सिल्क की साड़ी का लुक भी बेहद एलिगेंट है। आप इसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
रॉयल ब्लू रंग की ये ऑर्गेंजा साड़ी का लुक भी कमाल का ही है। स्वीटहार्ट नेक के ब्लाउज के साथ तो इसका लुक और खिल गया है।
Credit: Instagram
नीले रंग की ये सुहाना खान की शिफॉन साड़ी भी खूब वायरल हुई थी। सीक्वेन ब्लाउज के साथ तो इसका लुक और गजब आ रहा है।
Credit: Instagram
चंदेरी सिल्क की ये वाली साड़ी भी काफी प्यारी है। गोल्डन ब्लाउज के साथ तो इसका लुक खूब सजेगा।
Credit: Instagram
रॉयल ब्लू शेड की ये सीक्वेन साड़ी तो सबसे ज्यादा परफेक्ट है, फेस्टिव सीज़न के लिए आप इसे लाइट कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहने।
Credit: Instagram
नीले रंग की ये फ्रिल पैंट जैसी प्री ड्रेप्ड साड़ी का लुक भी बेहतरीन है।
Credit: Instagram
नीले रंग की बनारसी साड़ी का तो कोई मुकाबला ही नहीं है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स