Oct 8, 2023

​लहंगा-चोली पहन नवरात्रि में मचाएं धूम, देखें गाजियाबाद में झोला भर शॉपिंग के लिए मार्केट्स

अवनि बागरोला

नवरात्रि शॉपिंग

नवरात्रि की धूम इस साल 15 अक्टूबर से शुरु होने जा रही है, तो अगर आप भी दोस्तों के साथ गरबा खेलने जाने वाले हैं। तो दिल्ली गाजियाबाद के आस पास वालों के लिए ये बाजार बेस्ट हैं।

Credit: Pexels

सस्ते में खरीद

गाजियाबाद के चांदनी चौक तो तुराब नगर मार्केट में आपको सस्ते में अहमदाबाद की क्वालिटी वाली चनिया चोली, डांडिया तो ज्वेलरी मिल जाएगी।

Credit: Pexels

घंटाघर मार्केट

कपड़ों ीक खरीद के लिए गाजियाबाद का घंटा घर मार्केट भी बढ़िया जगह है। यहां आपको दिल्ली के चांदनी चौक जैसे सब कुछ मिल जाएगा।

Credit: Pexels

गांधी नगर मार्केट

गाजियाबाद के सबसे पुराने मार्केट्स की लिस्ट में शामिल गांधी नगर मार्केट में आपको नवरात्रि स्पेशल ज्वेलरी, कपड़े, चप्पल सब मिल जाएंगे।

Credit: Pexels

नवयुग मार्केट

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में भी सस्ती नवरात्रि शॉपिंग हो सकती है।

Credit: Pexels

तुराब नगर मार्केट

ट्रेडिशनल गुजराती कपड़े, चप्पल, गहने, डांडिया से लेकर डेकोरेशन के सामान तक भी आपको तुराब नगर मार्केट में झट से मिल जाएंगे।

Credit: Pexels

सदर बाजार

वैशाली और गोविंदपुरम के पास वाले सदर बाजार में भी आपको शानदार स्ट्रीट शॉपिंग का मजा मिल सकता है।

Credit: Pexels

दिल्ली के बाजार

इसी के साथ साथ अगर आपको दिल्ली में नवरात्रि की शॉपिंग करनी है, तो चांदनी चौक, सरोजिनी नगर, पालिका बाजार, लाजपत नगर के मार्केट बेस्ट हैं।

Credit: Pexels

नोएडा में शॉपिंग

नोएडा में शॉपिंग के लिए अट्टा मार्केट, ब्रह्मापुत्र मार्केट आदि विजिट कर सकते हैं।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राघव की तरह क्या कोई आपको लेकर है सीरियस, परी ने जरूर फॉलो की होंगी ये 5 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें