Jun 9, 2024

राहा की दादी की हमउम्र हैं नीना गुप्ता, कटी-फटी ड्रेस में गिराती हैं बिजलियां

Srishti

नीना का स्टाइल

नीना गुप्ता को भला अब कौन नहीं जानताय़ उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके स्टाइल के चर्चे भी होते रहते हैं।

Credit: instagram

Hill Stations Near Haryana

​65 साल की नीना ​

65 साल की नीना इतनी कुल और क्लासी हैं और उनका ड्रेसिंग सेंस तो माशाअल्लाह, हर किसी को भौचक्का कर देता है।

Credit: instagram

Birthday Wishes To Boss

येलो ड्रेस

नीना ने यहां एक येलो टी- शर्ट स्टाइल लूज ड्रेस वियर की है। साथ में एक्ट्रेस ने जुतों पहन रखे हैं।

Credit: instagram

Ayurvedic Tea For Men

किलर लुक

वैसे तो हम ये गुस्ताखी नहीं करेंगे लेकिन अगर हमें इस लुक को नंबर देने हों तो हम इसे 10 में 100 नंबर देंगे। इस लुक में बहुत ही बेसिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इन्हें मिलाकर एक किलर लुक क्रिएट किया गया है।

Credit: instagram

एक्सपेरिमेंटल लुक

नीना का ये लुक भले ही थोड़ा अनकन्वेंशनल हो लेकिन इस तरह का एक्सपेरिमेंट करने के लिए इन्हें पूरे नंबर मिलने चाहिए।

Credit: instagram

व्हाइट ड्रेस

तस्वीर में नीना गुप्ता ने वाइट कलर की डीप क्लीवेज स्लिट ड्रेस पहन रखी है। इस ड्रेस के साथ नीना ने मोती वाले नेकपीस को कैरी किया है।

Credit: instagram

ग्रीन फ्लोरल ड्रेस

नीना साबित करती हैं कि उम्र केवल एक नंबर है अगर आप जो हैं वैसे ही रहने की हिम्मत करते हैं तो। इस ग्रीन फ्लोरल ड्रेस में नीना कितनी स्टनिंग लग रही हैं।

Credit: instagram

गाउन ड्रेस

एक इवेंट में नीना ने व्हाइट-येलो कलर की क्लासी सी ड्रेस कैरी की। इस ड्रेस के साथ उनका हेयरस्टाइल भी काफी सूट कर रहा है।

Credit: instagram

मिलेनियल आउटफिट

किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि नीना जी इस तरह का मिलेनियल आउटफिट में रॉक कर पाएंगी। लेकिन ये लुक देखने के बाद हम पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि इनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: वो महारानी जिसने हीरे लदी 100 चप्पलों का दिया था ऑर्डर, फैशन-बोल्डनेस ऐसी कि सबका पत्ता कट ​

Find out More