Srishti
Jan 20, 2025
दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एकाएक शादी करके देशभर के फैंस को शॉक कर दिया। लोग उनके लिए बहुत खुश हैं।
Credit: instagram
रविवार, 19 जनवरी को नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद से ही लोग उनकी बीवी और उनके ब्राइडल लुक के बारे में जानना चाहते हैं।
Credit: instagram
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर एक टेनिस प्लेयर हैं और हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं।
Credit: instagram
बात करें नीरज चोपड़ा की बीवी के ब्राइडल लुक की तो हिमानी ने अपने खास दिन पर पेस्टल कलर का खूबसूरत लंहगा पहना।
Credit: instagram
हिमानी ने कलरफुल सितारों और हैवी एम्ब्रोइडरी वाले पेस्टल लहंगे को बहुत ही ग्रेसफुली स्टाइल किया है।
Credit: instagram
उनके लहंगे पर मोटिफ्स से सजी फूलों की बेल वाला डिजाइन भी बना हुआ है, जो उनके लहंगे को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है।
Credit: instagram
लहंगे के साथ हिमानी ने अपने ब्राइडल लुक को मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज को पेयर करके पूरा किया है।
Credit: instagram
लहंगे के साथ हिमानी ने पिंक कलर का हैवी बूटियों का वर्क वाला नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जो उनके लहंगे को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
Credit: instagram
हिमानी ने गुलाबी लहंगे के साथ मैचिंग चूड़ा पेयर किया है, जिसमें सुनहरे और लाल कलर के कंगन भी मौजूद हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स