पेस्टल लहंगा और हीरे के नथ में नीरज चोपड़ा की दुल्हन बनीं हिमानी, ब्राइडल लुक मे ये है खास

Srishti

Jan 20, 2025

नीरज चोपड़ा की शादी

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एकाएक शादी करके देशभर के फैंस को शॉक कर दिया। लोग उनके लिए बहुत खुश हैं।

Credit: instagram

बिंदी पर शायरी

शादी की फोटो

रविवार, 19 जनवरी को नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद से ही लोग उनकी बीवी और उनके ब्राइडल लुक के बारे में जानना चाहते हैं।

Credit: instagram

टेनिस प्लेयर

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर एक टेनिस प्लेयर हैं और हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं।

Credit: instagram

पेस्टल लंहगा

बात करें नीरज चोपड़ा की बीवी के ब्राइडल लुक की तो हिमानी ने अपने खास दिन पर पेस्टल कलर का खूबसूरत लंहगा पहना।

Credit: instagram

हैवी एम्ब्रोइडरी

हिमानी ने कलरफुल सितारों और हैवी एम्ब्रोइडरी वाले पेस्टल लहंगे को बहुत ही ग्रेसफुली स्टाइल किया है।

Credit: instagram

फूलों की बेल

उनके लहंगे पर मोटिफ्स से सजी फूलों की बेल वाला डिजाइन भी बना हुआ है, जो उनके लहंगे को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है।

Credit: instagram

ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ हिमानी ने अपने ब्राइडल लुक को मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज को पेयर करके पूरा किया है।

Credit: instagram

नेट का दुपट्टा

लहंगे के साथ हिमानी ने पिंक कलर का हैवी बूटियों का वर्क वाला नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जो उनके लहंगे को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।

Credit: instagram

मैचिंग चूड़ा

हिमानी ने गुलाबी लहंगे के साथ मैचिंग चूड़ा पेयर किया है, जिसमें सुनहरे और लाल कलर के कंगन भी मौजूद हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पैरेलल वर्ल्ड में ये होता सलमान-ऐश्वर्या के बच्चों का नाम, बेबी के लिए ये नेम चुनती दीपिका​

ऐसी और स्टोरीज देखें