बच्चों को पीटने से पहले पेरेंट्स एक बार सोचें, हो सकते हैं ये असर
रवि वैश्य
बच्चों की पिटाई
अक्सर देखा होगी कि पेरेंट्स अपने बच्चों की गलतियों पर उनकी पिटाई (child beating) कर देते हैं
Credit: pexels
बच्चों पर होते हैं कई असर
बच्चों की पिटाई का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है, जो उनके व्यक्तित्व पर असर डालता है
Credit: pexels
पेरेंट्स के लिए समझना है जरूरी
जो पेरेंट्स अपने बच्चों को अक्सर मारते-पीटते हैं उनके लिए समझना जरूरी है कि बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है
Credit: pexels
स्वभाव में भी आता है परिवर्तन
बच्चे को पीटने या मारने से उन पर बुरा असर पड़ता है, इससे उनके स्वभाव में भी परिवर्तन आने लगता है।
Credit: pexels
बच्चे का आत्मविश्वास होता है कम
यदि आप लगातार बच्चे को मारते हैं, तो उन्हें अक्सर लगता है कि वह बुरे है और अच्छे इंसान नहीं है, इस स्थिति के चलते वह धीरे-धीरे उनके आत्मविश्वास में कमी आती है
Credit: pexels
हिंसा बढ़ सकती है
पीटने से बच्चों के मन पर गलत प्रभाव पड़ता है और हो सकता है कि बाहर के लोग भी आपके बच्चे को बहुत बादमाश समझकर अक्सर मारें
Credit: pexels
उनके मन में डर बैठ सकता है
छोटी-छोटी बातों पर बच्चे को डांटने से उसके मन में डर बैठ सकता है और बड़े होकर वो भी दूसरों के साथ ऐसा ही व्यवहार कर सकते हैं
Credit: pexels
हो सकता है आपका बच्चा विद्रोही
बच्चों की पिटाई करने से वो एक या दो बार तो डरेगा, लेकिन इसके बाद विद्रोही बन जाएगा क्योंकि तब उसे पता होगा कि वो चाहे कुछ भी गलत कर ले उसकी बस पिटाई ही होगी
Credit: pexels
बच्चों में बढ़ सकता है गुस्सा
जिन बच्चों के साथ मारपीट होती है, उनमें अक्सर गुस्सा अधिक देखा जाता है, अक्सर पिटाई से बच्चे के मन में गुस्सा पनपने लगता है और ये दिखता भी है
Credit: pexels
तो फिर पेरेंट्स की वैल्यू नहीं करते!
अक्सर पिटाई से वो बच्चा खुद को बुरा ही समझने लगता है और बड़ा होकर अपनी ही इज्जत नहीं कर पाता है और ये क्रम बाद में पेरेंट्स की वैल्यू ना करने की दिशा में भी आगे बढ़ सकता है
Credit: pexels
बिगड़ भी सकता है आपका बच्चा
बच्चे पर हाथ उठाने से वह भावनात्मक रूप से भी आहत महसूस करता है जो उसे भावनात्मक रूप से झकझोर देता है जिससे उसके बिगड़ने के चांस ज्यादा होते हैं
Credit: pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भगवान विष्णु के नाम पर रखे अपने सुंदर से बच्चे का नाम, खुशियों से भरा रहेगा घर