Jan 3, 2025

मीट मांस नहीं नाश्ते में सबसे ज्यादा ये खाते हैं नेपाल के लोग, देखते ही लग जाती है भूख

Suneet Singh

नेपाल भारत का खूबसूरत सा पड़ोसी मुल्क है। इस देश से हमारे रिश्ते हमेशा से मधुर रहे हैं।

Credit: facebook

नेपाल की खास बात ये है कि वहां पर भी भारत की तरह बहुसंख्यक आबादी हिंदू है।

Credit: facebook

नेपाल के लोग मांसाहार के शौकीन हैं। मटन वहां का पसंदीदा नॉनवेज है।

Credit: facebook

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल के लोग नाश्ते में क्या चीजें पसंद करते हैं?

Credit: facebook

नेपाल का नाश्ता

आइए डालते हैं एक नज़र नेपाल के कुछ पसंदीदा ब्रेकफास्ट पर। इनका स्वाद ऐसा है कि देखते ही भूख लग जाती है।

Credit: facebook

मोमोज

नेपाल का सबसे पसंदीदा नाश्ता है मोमोज। सुबह या शाम के नाश्ते में वहां मोमोज खूब खाए जाते हैं।

Credit: facebook

सेल रोटी

नेपाल के पसंदीदा नाश्ते में सेल रोटी का नाम भी प्रमुखता से आता है। यह बेहद स्वादिष्ट होता है।

Credit: facebook

समोसा

नेपाल के लोग नाश्ते में समोसे भी बड़े चाव से खाते हैं। वहां पर भी भारत की तरह से ही समोसे बनते हैं।

Credit: facebook

ढीडो

नेपाल के लोगों का पारंपरिक नाश्ता ढीडो है। यह राजमा के चावल से बनता है और बेहद स्वादिष्ट होता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: संघर्ष से सफलता की ओर ले जाएंगी सावित्रीबाई फुले की ये बातें, खुशहाली का है रामबाण

Find out More