Feb 02, 2025
नेपाल भारत के पड़ोस में बसा एक खूबसूरत और छोटा सा देश है। भारत की ही तरह नेपाल की बहुसंख्यक आबादी भी हिंदू है।
Credit: facebook
नेपाल प्राकृतिक रूप से बेहद संपन्न है। यहां पर एक से एक फायदेमंद और दुर्लभ जड़ी बूटियां पैदा होती हैं।
Credit: facebook
इस देश के उच्च हिमलयी क्षेत्र में एक बेहद खास तरह की जड़ी बूटी मिलती है। दुनियाभर में इसकी बहुत डिमांड है।
Credit: facebook
इस खास जड़ी बूटी को लेकर इस तरह का दावा किया जाता है कि ये मर्दाना ताकत बढ़ाती है।
Credit: facebook
इस जड़ी बूटी का नाम यारसा गंबू है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस जड़ी बूटी की कीमत लाखों रुपये है।
Credit: facebook
Credit: facebook
यह बूटी नेपाल में तभी मिलती है जब वहां हिमालय की चोटी से बर्फ पिघलने लगती हैं।
Credit: facebook
बर्फ पिघलने के मौसम में स्थानीय लोग ऊंचे इलाकों में जाते हैं वहां से यारसा गंबू बीनकर लाते हैं।
Credit: facebook
इस बूटी को देसी भाषा में कीड़ाजड़ी कहते हैं। इसकी ब्लैक मार्केटिंग भी खूब होती है।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स