Jan 8, 2025

मटन चिकन की भी बाप है नेपाल की ये सब्जी, स्वाद के लिए सड़ा कर खाते हैं लोग

Suneet Singh

नेपाल जितना खूबसूरत देश है यहां का खान-पान भी उतना ही स्वादिष्ट है।

Credit: facebook

नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी

नेपाल में एक से बढ़कर एक व्यंजन खाए और खिलाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी क्या है?

Credit: facebook

गुंद्रुक (Gundruk)

नेपाल की नेशनल सब्जी गुंद्रुक है। यह हरे रंग की पत्तेदार सब्जी होती है।

Credit: facebook

गुंद्रुक का स्वाद

गुंद्रुक खाने में खट्टा और काफी स्वाद से भरा होता है। नेपाल के लगभग हर घर में ये सब्जी बनती है।

Credit: facebook

सड़ाकर खाते हैं गुंद्रुक

हरी पत्तेदार गुंद्रुक को खान से पहले इसे सड़ाया जाता है। नेपाल में लोग इसे 15-20 दिन जमीन के अंदर या फिर किसी बर्तन में सड़ाकर पकाते हैं।

Credit: facebook

यह सब्जी फर्मेंट होने के बाद ही अपने असली स्वाद को दे पाती है।

Credit: facebook

गुंद्रुक सड़ाने के बाद उसे सुखाकर सब्जी बनाई जाती है। इसकी रसेदार और सूखी सब्जी बनती है।

Credit: facebook

नेपाल में सालाना 2000 टन गुंद्रुक पैदा होती है और इसकी अधिकतर खपत नेपाल में ही होती है।

Credit: facebook

स्वाद भी स्वास्थ्य भी

गुंद्रुक की खास बात ये है कि यह स्वादिष्ट होने के साथ ही काफी पौष्टिक भी होती है। इसमें प्रचुर मात्रा में खनिज और विटामिन्स होते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: 5-10 मिनट में छिल जाएंगे किलो भर लहसुन, बस फॉलो करें ये ट्रिक

Find out More