Oct 6, 2024

शादी से एक रात पहले क्या करते हैं नेपाल के दूल्हे, दूर ही रहते हैं लड़की वाले

Suneet Singh

नेपाल

नेपाल भी भारत की तरह सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध देश है। वहां भी कई तरह की परंपराएं हैं जो दुनियाभर में मशहूर हैं।

Credit: facebook

नेपाल की शादी

बात नेपाल की शादियों की करें तो यह प्रायोजन बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।

Credit: facebook

शादियों की रस्में

शादी से पहले और शादी के बाद कई सारी ऐसी रस्में हैं जो नेपाली शादियों को यादगार बनाती हैं।

Credit: facebook

बागदान

बागदान और इही, नेपाल की शादियों की जो बड़ी रोचक प्रथाएं हैं। बागदान में कलश का अदान प्रदान होता है।

Credit: facebook

इही

बागदान बेटी को उसके पिता द्वारा उसके होने वाले पति को 'देने' का प्रतीक है। वहीं दूसरी परंपरा इही में लड़की की शादी पहले भगवान विष्णु की प्रतिमा से कराई जाती है।

Credit: facebook

बारात से एक रात पहले

शादी से एक शाम पहले दूल्हे के घर पर जश्न का माहौल होता है। इस दिन दूल्हे वाले अपने मेहमानों को बुलाकर उन्हें दावत देते हैं।

Credit: facebook

लड़की वाले रहते हैं दूर

शादी से एक शाम पहले होने वाली दावत में लड़की वाले शामिल नहीं होते हैं। ऐसी ही प्रथा हमारे भारत में भी है।

Credit: facebook

शादी से एक रात पहले का जश्न

नेपाल की शादियों में बारात ले जाने से एक रात पहले इस जश्न को लोग अपनी हैसियत के हिसाब से सेलिब्रेट करते हैं।

Credit: facebook

हैसियत के हिसाब से जश्न

कुछ लोग इन पार्टियों में नाच गाने की व्यवस्था भी करते हैं। वहीं कुछ लोग सिर्फ परिवार के लोगों के साथ इस दिन का जश्न मनाते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: ताकत के लिए क्या खाती हैं बैंकॉक की लड़कियां, दिन रात रहती है चीते सी फुर्ती

Find out More