Jan 22, 2023

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 10 क्रांतिकारी विचार, जीवन में भर देंगे जोश

Medha Chawla

126वीं जन्म जयंति

भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी को जन्म 126वीं जन्म जयंति है।

Credit: Timesnow Hindi

आजाद हिंद फौज का किया था नेतृत्व

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद बोस का नेतृत्व किया था। उनके भाषणों ने आजादी के आंदोलन को नई राह दी थी।

Credit: Timesnow Hindi

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा

नेताजी ने आजाद हिंद फौज के जवानों से कहा था- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। ये नारा इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।

Credit: Timesnow Hindi

दिल्ली चलो का दिया था नारा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों से लड़ने के लिए दिल्ली चलो का नारा दिया था।

Credit: Timesnow Hindi

सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना

नेताजी ने कहा था- याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।

Credit: Timesnow Hindi

विचार विमर्श से नहीं मिला परिवर्तन

नेताजी गांधी जी के विचारों से कई बार असहमत थे। उन्होंने कहा था- इतिहास में कभी भी विचार -विमर्श से कोई ठोस परिवर्तन नहीं हासिल किया गया है।

Credit: Timesnow Hindi

खून से चुकाए स्वतंत्रता का मोल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था- ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिले, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

वीरो की तरह ही झुके

नेताजी का कहना था- आपको यदि अस्थाई रूप से झुकना पड़े तब भी वीरों की तरह ही झुके।

Credit: Timesnow Hindi

जीवन का क्या मतलब

नेताजी ने कहा था- मुझे ये देखकर बहुत दुःख होता है कि मनुष्य –जीवन पाकर भी उसका अर्थ समझ नहीं पाया है। यदि आप अपनी मंजिल पर ही पंहुच नहीं पाए, तो हमारें इस जीवन का क्या मतलब।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: कम हाइट वाली Girls के लिए बेस्ट हैं ये सलवार Suit Looks