Aug 2, 2023

BY: मेधा चावला

माधुरी दीक्षित के साड़ी लुक्स हैं कमाल, रक्षा बंधन पर पहनने के लिए देखें ब्लाउज डिजाइंस

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंंटवाली साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें। इसकी बाहों पर हल्का काम करवा सकती हैं।

Credit: Instagram

प्यारा येलो

पीले रंग की साड़ी पारंपरिक मौकों पर खूब जंचती है। ऐसी साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट या वर्क वाला ब्लाउज ले सकती हैं।

Credit: Instagram

वर्क वाला ब्लाउज

बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को पारंपरिक तरीके से सिलवाएं। इसमें राउंड नेक रखें।

Credit: Instagram

बीड्स वाली स्लीव्स

डेलिकेट वर्क वाली साड़ी के साथ वैसे ही वर्क से स्लीव्स वाला ब्लाउज पहनें। माधुरी से ये लुक कॉपी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

शिमर साड़ी

शिमर वर्क वाली साड़ी को अच्छे से सेट करके पहनें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सिल्क टच

सिल्क बेस के साथ साड़ी हो तो कंट्रास्ट में राउंड शेप में माधुरी की जरह ब्लाउज कैरी करें।

Credit: Instagram

पफ स्लीव्स

डीप वी नेक के साथ पफ स्लीव्स आपकी साड़ी का लुक बढ़ा देंगी।

Credit: Instagram

सिंपल ब्लाउज

हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ ब्लाउज को हाई लाइट नहीं करना है तो वी नेक के साथ स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं।

Credit: Instagram

​थ्री फोर्थ स्लीव्स

गुलाबी सिल्क साड़ी में आप बहुत सुंदर लगेंगी। इसके साथ आप स्लीवलेस या कोहनी से ऊपर तक की प्लेन स्लीव्स बनवा सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूबसूरती में अंबानियों को कांटे की टक्कर देती हैं अडानी खानदान की लेडीज, देखें Pics

ऐसी और स्टोरीज देखें