Dec 8, 2022

Madhuri Dixit के खूबसूरत Saree Looks, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

मेधा चावला

माधुरी दीक्षित की सीक्वेन साड़ी

सीक्वन्स वाली ग्लिटरी साड़ियां इन दिनों खूब फैशन में हैं। माधुरी जैसे आप भी इसे डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी पर ये लुक और अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की ग्लैमरस साड़ी

साड़ी शिमर वाली हो या प्लेन दो शेड में हमेशा ही बेस्ट लगती हैं। इससे साड़ी और आपका दोनों का लुक और उभर कर आता है। बोट नेक और कट स्लीव्ज का ब्लाउज अच्छा रहेगा।

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की डार्क शेड साड़ी

डार्क और बोल्ड शेड्स वाली साड़िया खूब जचती हैं। इन्हें आप एक जैसे तो कॉन्ट्रास्ट वाले ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

मोटे बॉर्डर वाली साड़ी

आप इस साड़ी को एक शेड में मल्टी कलर में भी वियर कर सकती हैं। न्यूड मेकअप और हैवी ज्लैवरी रहेगी तो काफी अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की बांधनी साड़ी

डे वाले इंवेन्ट्स जैसे शादी या पूजा में पहनने के लिए ये साड़ियां बेस्ट हैं। सिंपल ईजी टू कैरी साड़ी को आप डिजाइनर कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर अप करें।

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की लटकन वाली साड़ी

इस तरह की साड़ी आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाती है। बॉर्डर और पल्ले पर वर्क से सिंपल साड़ी में भी उठाव आ जाता है। इस लुक के साथ मल्टी कलर्ड ब्लाउज लुक एनरिच करेगा।

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट्स वाला लुक दोबारा फैशन में है। इस ओल्ड स्टाइल लुक को आप मॉर्डन डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर अप करें।

Credit: Instagram

रफल डिजाइनर साड़ी

रेडीमेड और ईजी टू वियर साड़ियां काफी अट्रैक्टिव और रिच लुक देती है। इसमें पेस्टल और डार्क कलर्स दोनों ही खिलते हैं।

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की वाइट साड़ी

सफेद और गोल्डन के कॉम्बिनेशन की बात ही कुछ अलग है। ये कॉम्बो अपने आप ही लुक में रॉयलनेस जोड़ देता है। इस एलीगेंट साड़ी लुक के साथ आप डार्क कॉन्ट्रास्ट का ब्लाउज वियर करें।

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की बनारसी साड़ी

प्लेन सिंपल बनारसी साड़ी, आपको हमेशा ही एक रिच लुक देगी। क्लास एंड एलीगेंस वाले इस लुक को आप जितना सटल रखेंगी बेस्ट है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीरियड्स में किस करना है कितना सही?

ऐसी और स्टोरीज देखें