New Year 2023 शुरू होने से पहले ध्यान से कर लें ये काम, पलट सकती है किस्मत

कुलदीप राघव

Dec 29, 2022

शुरू हो रहा नया साल

अंग्रेजी कैलेंडर का नया वर्ष 2023 शुरू होने वाला है। नववर्ष को लेकर हर कोई उत्साह और रोमांच से भरा हुआ है।

Credit: BCCL

कैसा हो नया साल

हर कोई चाहता है कि नया साल उसके लिए सुख-समृद्धि, वैभव और संपन्नता लेकर आए। हालांकि इसके लिए नया साल शुरू होने से पहले ही कुछ उपाय करने जरूरी होते हैं।

Credit: BCCL

करने होंगे उपाय

जानें नए साल पर जीवन में खुशियां बनी रहे इसके लिए कौन-कौन से उपाय करने चाहिए।

Credit: BCCL

भगवान की पूजा

नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घर पर सपरिवार ईश्वर की आराधना करें। पूजाघर में दीपक जलाकर भगवान से अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थन करें।

Credit: BCCL

साफ सफाई

नववर्ष शुरू होने से पहले घर की साफ सफाई करें। कोने में जमी धूल, मकड़ी के जाले हटा दें। इससे नकारात्मकता खत्म होगी।

Credit: BCCL

नटराज की मूर्ति

घर में नटराज की मूर्ति या स्टेच्यु ना लगायें। अगर पहले से है तो उसे हटा दें।

Credit: BCCL

मृत पौधे हटाएं

घर के गमलों में मृत हो चुके पौधों को हटा दें और उनकी जगह नए पौधे लगाएं।

Credit: BCCL

करें ये काम

टूटे-फूटे रसोई के बर्तन, दर्पण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, बंद घड़ियां, टूटे दीपक, पुरानी हो चुकी झाड़ू को घर से हटा दें।

Credit: BCCL

ये करना ना भूलें

देवी-देवताओं की फटी हुईं और पुरानी तस्वीरें अथवा खंडित हुईं मूर्तियों घर में हैं तो नववर्ष शुरू होने से पहले उन्हें बहते जल में प्रवाहित कर दें।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए साल में लेना है Snowfall का मजा, तो बेस्ट हैं ये खास जगहें

ऐसी और स्टोरीज देखें