Dec 29, 2022
अंग्रेजी कैलेंडर का नया वर्ष 2023 शुरू होने वाला है। नववर्ष को लेकर हर कोई उत्साह और रोमांच से भरा हुआ है।
Credit: BCCL
हर कोई चाहता है कि नया साल उसके लिए सुख-समृद्धि, वैभव और संपन्नता लेकर आए। हालांकि इसके लिए नया साल शुरू होने से पहले ही कुछ उपाय करने जरूरी होते हैं।
Credit: BCCL
जानें नए साल पर जीवन में खुशियां बनी रहे इसके लिए कौन-कौन से उपाय करने चाहिए।
Credit: BCCL
नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घर पर सपरिवार ईश्वर की आराधना करें। पूजाघर में दीपक जलाकर भगवान से अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थन करें।
Credit: BCCL
नववर्ष शुरू होने से पहले घर की साफ सफाई करें। कोने में जमी धूल, मकड़ी के जाले हटा दें। इससे नकारात्मकता खत्म होगी।
Credit: BCCL
घर में नटराज की मूर्ति या स्टेच्यु ना लगायें। अगर पहले से है तो उसे हटा दें।
Credit: BCCL
घर के गमलों में मृत हो चुके पौधों को हटा दें और उनकी जगह नए पौधे लगाएं।
Credit: BCCL
टूटे-फूटे रसोई के बर्तन, दर्पण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, बंद घड़ियां, टूटे दीपक, पुरानी हो चुकी झाड़ू को घर से हटा दें।
Credit: BCCL
देवी-देवताओं की फटी हुईं और पुरानी तस्वीरें अथवा खंडित हुईं मूर्तियों घर में हैं तो नववर्ष शुरू होने से पहले उन्हें बहते जल में प्रवाहित कर दें।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स