नए साल के ये रेजोल्यूशन बदल देंगे आपकी लाइफ,हैं बेहद आसान

Dec 31, 2022

By: प्रशांत श्रीवास्तव

हर रोज खुलकर हंसे

आज की भागमभाग लाइफ में कई बार हम हंसना और मुस्कराना भूल जाते हैं। इसे भूल न जाइए, हर रोज कम से कम एक बार जरूर खुलकर हंसे।

Credit: pixbay

वर्क ऑउट फील गुड के लिए करें

आम तौर पर वर्क ऑउट का फोकस शरीर को पतला करने पर होता है। केवल यही ध्येय नहीं बनाए, बल्कि फील गुड फैक्टर को भी अहमियत दें।

Credit: pixabay

गॉसिप न करें

नए साल में गॉसिप से दूरी बना लें, यह आपके लाइफ से निगेटिविटी को दूर कर देगा।

Credit: pixabay

किसी का हाथ थामें

हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में कभी-कभी ऐसा मौका मिलता है कि अगर किसी जरूरतमंद की मदद कर दें तो उसकी लाइफ संवर जाए। इस मौके को न जानें दें।

Credit: pixabay

प्रशंसा करें

जब भी मौका मिले तो अपने साथी, सहयोगियों की प्रशंसा करें। ऐसा कर आप अपने आस-पास एक पॉजीटिव एनर्जी को महसूस करेंगे।

Credit: pixabay

मोबाइल फोन से भी दूरी बनाएं

सप्ताह में कम से कम एक दिन या न हो सके तो एक रात, मोबाइल फोन से दूरी बनाएं।

Credit: pixabay

महीने में एक किताब पढ़ें

इस बात की कोशिश करें कि एक महीने में एक किताब जरूर पढ़ें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप जीवन में कई अहम बदलाव महसूस करेंगे।

Credit: pixabay

नई जगह घूमने जाएं

साल में कम से कम एक बार किसी नई जगह घूमने जरूर जाएं। इससे आपको बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Happy New Year 2023 Wishes : नए साल पर इन मैसेज के साथ बोलें- हैप्पी न्यू ईयर

ऐसी और स्टोरीज देखें