साल 2025 में स्टूडेंट्स को लेने चाहिए ये Resolutions, तो 100 की स्पीड से सफलता चूमेगी कदम

Srishti

Dec 30, 2024

नए साल का संकल्प

नए साल पर सभी अपने जिंदगी की बेहतरी के लिए कुछ संकल्प लेते हैं। इस साल की शुरूआत बच्चे कुछ ऐसे संकल्पों से कर सकते हैं जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।

Credit: canva

हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेज

पढ़ाई का संकल्प

अपने स्टडी की आदतों में सुधार करें। फोकस्ड पढ़ाई के लिए रोजाना कुछ घंटे समय निकालें और अंतिम समय में चीजों को रटने से बचें।

Credit: canva

ऑर्गनाइज रहने का संकल्प

असाइनमेंट, परीक्षा और बाकी एक्टीविटी को ट्रैक करने के लिए प्लानर ऐप या कैलेंडर का इस्तेमाल करें।

Credit: canva

विषयों में महारत

कमजोर सब्जेक्ट पर काम करें और पढ़ने के लिए एक्स्ट्रा किताबों या ऑनलाइन कोर्स का पता लगाएं।

Credit: canva

पर्सनल ग्रोथ

खुद को बेहतर करने के लिए अतिरिक्त कोशिश करें। खूब पढ़ें और महीने कम से कम सिलेबस के बाहर की एक किताब पढ़ने का संकल्प लें।

Credit: canva

माइंडसेट बेहतर करें

आने वाले चुनौतियों से सीखने और अपने फेलियर से सीखने का संकल्प करें।

Credit: canva

कम्यूनिकेशन स्किल

कॉनफिडेंस बढ़ाने के लिए भाषण, डिबेट या कहानी सुनाने की कोशिश करें और कम्यूनिकेशन स्किल बेहतर करने का संकल्प लें।

Credit: canva

सेहत का रखें ख्याल

फिजिकली सक्रिय रहने का संकल्प लें। योग, खेल या पैदल चलने जैसे एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

Credit: canva

पूरी नींद लें

बेहतर फोकस और तंदुरुस्ती के लिए कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेने का संकल्प करें।

Credit: canva

सामाजिक जिम्मेदारी

समाज में अच्छे योगदान देने के लिए स्थानीय मुद्दों में भागीदरी करने का संकल्प करें।

Credit: canva

स्क्रीन टाइम कम करें

असली दुनिया में बातचीत को बढ़ावा देने का संकल्प करें। सोशल मीडिया या वीडियो गेम पर बिताए जाने वाले समय को कम करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, बिल्कुल नए दिखेंगे 10 साल पुराने क्लोथ्स

ऐसी और स्टोरीज देखें