Srishti
Dec 30, 2024
नए साल पर सभी अपने जिंदगी की बेहतरी के लिए कुछ संकल्प लेते हैं। इस साल की शुरूआत बच्चे कुछ ऐसे संकल्पों से कर सकते हैं जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।
Credit: canva
अपने स्टडी की आदतों में सुधार करें। फोकस्ड पढ़ाई के लिए रोजाना कुछ घंटे समय निकालें और अंतिम समय में चीजों को रटने से बचें।
Credit: canva
असाइनमेंट, परीक्षा और बाकी एक्टीविटी को ट्रैक करने के लिए प्लानर ऐप या कैलेंडर का इस्तेमाल करें।
Credit: canva
कमजोर सब्जेक्ट पर काम करें और पढ़ने के लिए एक्स्ट्रा किताबों या ऑनलाइन कोर्स का पता लगाएं।
Credit: canva
खुद को बेहतर करने के लिए अतिरिक्त कोशिश करें। खूब पढ़ें और महीने कम से कम सिलेबस के बाहर की एक किताब पढ़ने का संकल्प लें।
Credit: canva
आने वाले चुनौतियों से सीखने और अपने फेलियर से सीखने का संकल्प करें।
Credit: canva
कॉनफिडेंस बढ़ाने के लिए भाषण, डिबेट या कहानी सुनाने की कोशिश करें और कम्यूनिकेशन स्किल बेहतर करने का संकल्प लें।
Credit: canva
फिजिकली सक्रिय रहने का संकल्प लें। योग, खेल या पैदल चलने जैसे एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
Credit: canva
बेहतर फोकस और तंदुरुस्ती के लिए कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेने का संकल्प करें।
Credit: canva
समाज में अच्छे योगदान देने के लिए स्थानीय मुद्दों में भागीदरी करने का संकल्प करें।
Credit: canva
असली दुनिया में बातचीत को बढ़ावा देने का संकल्प करें। सोशल मीडिया या वीडियो गेम पर बिताए जाने वाले समय को कम करें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स