Jan 22, 2025
इतने घंटे में तैयार हुई नीता अंबानी की लेटेस्ट साड़ी, ऐसा ब्लाउज डिजाइन नहीं देखा होगा कभी
Avni Bagrola
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में पहुंची नीता अंबानी के साड़ी लुक्स वाकई दिल जीतने वाले हैं।
Credit: Instagram
नीता जी का साड़ी वाला नया लुक वायरल हो रहा है। इस ट्रेडिशनल साड़ी में वे खूब जच रही हैं।
Credit: Instagram
प्राइवेट डिनर के लिए मिसेज अंबानी ने खास आरी और कशीदा एम्ब्रॉयडरी वाली जमावर साड़ी पहनी थी
Credit: Instagram
तरुण तहिलियानी की इस साड़ी को जमावर शॉल पर हाथ से पैंट, प्रिंट और एम्ब्रॉयडरी कर बनाया है।
Credit: Instagram
You may also like
यूं ही नहीं 52 साल में भी है नौजवानों सी...
भय से भयानक कुछ नहीं होता, सफलता की सीढ़...
इस बेहद खूबसूरत रॉयल साड़ी के साथ मॉर्डन टेपर्ड कॉलर ब्लैक ब्लाउज पेयर किया है।
Credit: Instagram
इस साड़ी और ब्लाउज के कॉम्बिनेशन का जवाब नहीं है, इसे बनाने में करीब 1900 घंटे लगे हैं।
Credit: Instagram
ऐसा ब्लाउज का डिजाइन शायद ही देखा होगा, खूबसूरत कॉलर के साथ बीच में डायमंड ब्रोच लगा है।
Credit: Instagram
करीब से देखें तो साड़ी पर खूबसूरती से दो रंग और जरी जमावर एम्ब्रॉयडरी का शानदार काम है।
Credit: Instagram
साड़ी संग पर्ल डायमंड की चांदबाली ईयररिंग्स, कंगन, रिंग और बिंदी की स्टाइलिंग की है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: यूं ही नहीं 52 साल में भी है नौजवानों सी ताकत, सुबह उठते ही ये खास ड्रिंक पीते हैं CM योगी
ऐसी और स्टोरीज देखें