अवनि बागरोला
Oct 26, 2023
टैसल और पौंचू स्टाइल का फ्रिल वाला अनुपमा का ये ब्लाउज करवा चौथ की साड़ी संग खूब कमाल का लुक देगा।
Credit: Instagram
हिना खान का ये डोरी बैक वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज भी कुछ कम गजब नहीं ढा रहा है। जुड़ा बन और मांग टीका के साथ ये साड़ी ब्लाउज बेस्ट लगेंगे।
Credit: Instagram
करवा चौथ की साड़ी संग यू नेक और स्वीटहार्ट नेक दोनों ही स्टाइल वाले बैलून स्लीव्स के ब्लाउज खूब जचेंगे।
Credit: Instagram
पतली डोरी वाला ये शिमर का ब्लाउज भी कमाल लग रहा है, रेडी टू वियर रफल साड़ी पर आप ऐश्वर्या शर्मा जैसे ऐसा सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
अनुपमा की बरखा का ये बैकलेस सिंगल डोरी वाला ब्लाउज भी करवा चौथ पर पतिदेव के होश उड़ाने के लिए काफी है।
Credit: Instagram
क्रिस क्रॉस डोरी वाला ये सीक्वेंस ब्लाउज भी शानदार लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
डायमंड वर्क वाला ये डीप वी नेक का ब्लाउज दिव्यांका पर खूब जम रहा है। आप इसे सीधे पल्ले की साड़ी संग भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
रुबिना दिलैक जैसी बनारसी साड़ी संग आप भी गोल खिड़की जैसी बैक वाला ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट का ये सीक्वेंस का प्रिंसेस लुक वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज भी कम जलवा नहीं बिखेर रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स