इतनी महंगी साड़ी संग सस्ता सा ब्लाउज पहन अयोध्या पहुंची नीता अंबानी, पर्स भी था ओल्ड फैशन

Jan 22, 2024

अवनि बागरोला

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर के बड़े बड़े संत-महात्मा तो अभिनेता उद्योगपति अयोध्या पहुंचे हैं।

Credit: Instagram

अंबानी परिवार

प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास अंबानी परिवार का भी अयोध्या आगमन हुआ। बेशक ही नीता और मुकेश अंबानी का सनातनी अवतार गजब था।

Credit: Instagram

नीता अंबानी का लुक

प्राण प्रतिष्ठा के लिए नीता अंबानी ने खास लाल रंग की गुजराती पाटन पटोला साड़ी पहनी थी।

Credit: Instagram

ड्रेपिंग स्टाइल

नीता जी ने साड़ी को खास ट्रेडिशनल सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

कीमती साड़ी

पटोला साड़ियों की कीमत आमतौर पर लाखों में होती है। नीता जी ने महंगी सी साड़ी के साथ पश्मीना लुक वाली शॉल भी कैरी की थी।

Credit: Instagram

गहने थे ऐसे

साड़ी के साथ नीता अंबानी ने बड़े से पेन्डेंट वाला पर्ल का हार, फूल पैटर्न के स्टड ईयररिंग और कुंदन मोती वर्क की अंगूठी पहनी थी।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सनातनी लुक वाली साड़ी के साथ नीता जी ने सस्ता सा कॉटन का प्लेन ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल

नीता अंबानी ने सिंपल सा बन बनाया था और बन से साथ गजरा तो बहुत कमाल लग रहा था।

Credit: Instagram

सफेद पर्स

लाल साड़ी के साथ नीता जी ने सफेद ओल्ड विंटेज फैशन वाला पर्स कैरी किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धोती-कुर्ता पहन पूजा में बैठे PM मोदी, प्राण प्रतिष्ठा पर कैसा है प्रधानमंत्री का पहनावा

ऐसी और स्टोरीज देखें