Mar 8, 2024
अवनि बागरोलासादगी, संस्कार के साथ साथ अंबानी परिवार स्टाइल और फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं है।
Credit: Instagram
फैशन का जलवा बिखेरने में नीता अंबानी को शायद ही कोई मात दे सकता है। वैसे तो अनंत राधिका के प्री वेडिंग से उनके सारे लुक्स कमाल है, लेकिन रिलायंस डिनर वाला लुक कुछ खास है।
Credit: Instagram
बहू-बेटे के लिए नीता जी का प्यार बेशूमार है, और उन्होने खास साड़ी के माध्यम से अपना प्यार और शादी के लिए आशीर्वाद जाहिर किया।
Credit: Instagram
लाल स्ट्राइप्स वाली ये खास कांचीपुरम साड़ी को नीता जी ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। साड़ी में मिसेज अंबानी किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
Credit: Instagram
लाल और गोल्डन जरी वर्क की इस कांचीपुरम सिल्क साड़ी की कीमत करीब 3-4 लाख हो सकती है। जिसे बनने में भी एक साल का वक्त लगा था।
Credit: Instagram
एलिगेंट साड़ी को नीता जी ने सिंपल स्टाइल में ड्रेप किया है, लेकिन उनका क्लासिक स्टाइल का पल्ला होल्ड कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
नीता जी की इस खास साड़ी को कस्टमाइज करके बुना गया है, साड़ी की बॉर्डर पर 'अ' और 'र' लिखा है, जो अनंत और राधिका का वेडिंग लोगो है।
Credit: Instagram
खास साड़ी संग नीता जी लंबी बाजू वाला जॉर्जेट और जरी, गोटा बूटी वाली लेस से सजा ब्लाउज पहना है।
Credit: Instagram
साड़ी के साथ नीता अंबानी ने कुंदन और मीनाकारी वर्क का रानी हार और लटकन वाली झुमकियां पहनी थी। इस हार की कीमत भी लाखों में है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स