Jan 5, 2024
अवनि बागरोलास्टाइल के मामले में बेशक ही नीता अंबानी का कोई मुकाबला नहीं है। मुसेज अंबानी सूट साड़ी से लेकर वेस्टर्न कपड़ों में भी खूब जचती हैं।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी की पत्नी की लाइफस्टाइल तो शौक भी अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं।
Credit: Instagram
नीता को महंगे हैंडबैग्स तो डिजाइनर ब्रांडेड लग्जरी हाई हील्स पहनने का भी खूब शौक है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी के पास हजारों से लेकर लाखों की कीमत वाली कई ब्रांडेड लग्जरी सैंडल, चप्पलों का कलेक्शन है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी ज्यादातर विदेशी कंपनी YSL या Yves Saint Laurent की लग्जरी सैंडल्स फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। जो बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देती हैं।
Credit: Instagram
नीता जी अक्सर ही हाई हील्स पहनतीं हैं, जो उनके स्टाइल में चार चांद लगाती हैं। उन्हें ज्यादातर प्लेटफॉर्म तो वेजेज वाली हील्स पहनना पसंद है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी की सैंडल्स की कीमत 50 हजार से लेकर लाखों के बीच होती है। उनके पास शनेल, गुची से लेकर कई महंगे ब्रांड्स की सैंडल है। ये सैंडल्स बड़े बड़े सेलिब्रिटी पहनते हैं और इनकी बनावट खास मटेरियल से होती है
Credit: Instagram
नीता अंबानी के हैंडबैग्स भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। जिनकी कीमत लाखों करोड़ों में होती है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी का ये क्रोकोडायल वाले बैग की कीमत 2.6 करोड़ के आस पास है। इसपर खास डायमंड जड़े हुए हैं और ये बहुत फैशनेबल लुक वाला है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स