खास कंपनी की चप्पल पहनतीं हैं नीता अंबानी, इस वजह से बिकती हैं इतनी महंगी

Jan 5, 2024

अवनि बागरोला

नीता अंबानी

स्टाइल के मामले में बेशक ही नीता अंबानी का कोई मुकाबला नहीं है। मुसेज अंबानी सूट साड़ी से लेकर वेस्टर्न कपड़ों में भी खूब जचती हैं।

Credit: Instagram

बड़े हैं शौक

मुकेश अंबानी की पत्नी की लाइफस्टाइल तो शौक भी अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं।

Credit: Instagram

महंगी चीजें

नीता को महंगे हैंडबैग्स तो डिजाइनर ब्रांडेड लग्जरी हाई हील्स पहनने का भी खूब शौक है।

Credit: Instagram

सैंडल कलेक्शन

नीता अंबानी के पास हजारों से लेकर लाखों की कीमत वाली कई ब्रांडेड लग्जरी सैंडल, चप्पलों का कलेक्शन है।

Credit: Instagram

इस कंपनी की सैंडल

नीता अंबानी ज्यादातर विदेशी कंपनी YSL या Yves Saint Laurent की लग्जरी सैंडल्स फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। जो बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देती हैं।

Credit: Instagram

स्टाइल स्टेटमेंट

नीता जी अक्सर ही हाई हील्स पहनतीं हैं, जो उनके स्टाइल में चार चांद लगाती हैं। उन्हें ज्यादातर प्लेटफॉर्म तो वेजेज वाली हील्स पहनना पसंद है।

Credit: Instagram

कीमत होती है इतनी

नीता अंबानी की सैंडल्स की कीमत 50 हजार से लेकर लाखों के बीच होती है। उनके पास शनेल, गुची से लेकर कई महंगे ब्रांड्स की सैंडल है। ये सैंडल्स बड़े बड़े सेलिब्रिटी पहनते हैं और इनकी बनावट खास मटेरियल से होती है

Credit: Instagram

हैंडबैग का फैशन

नीता अंबानी के हैंडबैग्स भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। जिनकी कीमत लाखों करोड़ों में होती है।

Credit: Instagram

करोडों का बैग

नीता अंबानी का ये क्रोकोडायल वाले बैग की कीमत 2.6 करोड़ के आस पास है। इसपर खास डायमंड जड़े हुए हैं और ये बहुत फैशनेबल लुक वाला है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जनवरी में जन्मे क्यूट Baby के लिए ये नाम हैं सबसे बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें