Apr 12, 2024
अवनि बागरोलानीता अंबानी की साड़ी अक्सर की सुर्खियां बटोरती हैं, मिसेज अंबानी की साड़ी ही नहीं बल्कि उनके ब्लाउज का डिजाइन भी लाखों में एक होता है।
Credit: Instagram
गर्मियों में सुंदर और कमफर्टेबल लुक के लिए नीता अंबानी का ये नीले तसर सिल्क का डीप यू नेक ब्लाउज कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
नए डिजाइन का नीता अंबानी का ये पर्ल झालर वाला ब्लाउज अपने आप में ही गजब का है। इसे आप लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
सिंपल डोरी बैक वाला ये बनारसी ब्लाउज भी बहुत ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
हैवी स्टोन और सितारा ज़री वर्क वाला ये ब्लाउज बहुत ही राजसी लग रहा है। कंट्रास्ट साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज अच्छे लगते हैं।
Credit: Instagram
गर्मियों में कूल लुक वाले ये सीक्वेंस के ब्लाउज भी अच्छा लुक देते हैं। हालांकि आप टैसल वाले ऐसे लाइट वेट ब्लाउज लें।
Credit: Instagram
मलबरी सिल्क पर बनारसी गोल्डन जरी वर्क वाला ये बनारसी स्टाइल का ब्लाउज भी सिंपल एलिगेंट लुक के लिए गजब है।
Credit: Instagram
थ्रेड एम्ब्रॉयडरी या चिकनकारी वर्क का ये गोल गले वाला ब्लाउज भी गर्मी के मौसम में अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
बोट नेक ब्लाउज और उसके साथ वाली केप एक्सेसरी भी बहुत कातिल लुक दे रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स