May 10, 2024
अवनि बागरोलानीता अंबानी की खूबसूरती से लेकर गहने और कपड़ों का स्टाइल तक अक्सर सुर्खियों में रहता है। मिसेज अंबानी वेस्टर्न से लेकर देसी साड़ी-लहंगे तक में बला की खूबसूरत लगती हैं।
Credit: Instagram
लाल रंग की ये जरी और सिल्क की साड़ी बहुत ही ज्यादा राजसी फील्स दे रही है। सीधा पल्ला स्टाइल में नीता जी ने इस साड़ी को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
पेस्टल शेड की ये चिकनकारी साड़ी नीता जी ने अनंत की प्री वेडिंग की शुरुआत में पहनी थी। पर्ल टॉप लुक वाला ब्लाउज और पर्ल नेकलेस लुक को और एलिगेंट बना रहा है।
Credit: Instagram
लाइट पेस्टल शेड पर फूलों के डिजाइन वाला ये लहंगा और उसके साथ का स्क्वैयर नेक ब्लाउज और बांधनी दुपट्टा तीनों का लुक एकदम गजब आ रहा है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी की ये लाल लाखों की कीमत वाली कांचीपुरम साड़ी भी खूब वायरल हुई है।
Credit: Instagram
आइवरी रंग की ये सिल्क हैवी जरी वर्क की साड़ी बेशक लाखों की कीमत वाली होगी। नीता जी ने साड़ी संग बड़े एमरल्ड का हार पहना था, ये लुक राधिका के लुक से भी बेहतर था।
Credit: Instagram
कॉकटेल नाइट के लिए नीता अंबानी का ये सीक्वेंस वर्क लहंगा तो ब्लाउज बहुत ही ज्यादा रॉयल क्लासी लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
वाइन शेड का ये स्लिट साटन गाउन बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
बॉस लेडी लुक वाली नीता अंबानी की ये ग्लिटर शर्ट और शिमरी पैंट्स भी काफी बवाल लुक दे रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स