Apr 27, 2024
अवनि बागरोलासाड़ियों के फैशन में बेशक ही नीता अंबानी को कोई मात नहीं दे सकता है। मिसेज अंबानी का ये महंगी और बेहद खूबसूरत साड़ी ब्लाउज का कलेक्शन कमाल है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी के ये लेटेस्ट साड़ियां इन दिनों खूब फैशन में हैं, बैंगनी रंग की ये बनारसी साड़ी और सिंपल से ब्लाउज के लाखों दीवाने हैं।
Credit: Instagram
गोल्डन जरी वर्क वाली ये नीली बनारसी साड़ी भी खूब फैशन में है, कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ इस साड़ी का लुक और गजब आ रहा है।
Credit: Instagram
काले रंग की ये जंगला पैटर्न वाली बनारसी साड़ी भी महफिल की शान रही है। डोरी ब्लाउज के साथ नीता जी ने शाह जहान की किलंगी बाजूबंद जैसे स्टाइल की थी।
Credit: Instagram
नारंगी रंग की ये पैठणी साड़ी भी बेहद खूबसूरत है।
Credit: Instagram
मल्टीकलर बहुत ही सुंदर देसी लुक वाली ये पैठणी सिल्क साड़ी भी कमाल का लुक दे रही है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी की ये महंगी तसर सिल्क की साड़ी का भी खूब फैशनेबल है।
Credit: Instagram
लाल रंग की ये बांधनी साड़ी को नीता अंबानी ने वेलवेट ब्लाउज संग स्टाइल किया है। गुजराती पैटर्न की ये साड़ी बेशक काफी प्यारा लुक दे रही है।
Credit: Instagram
लहरिया बांधनी पैटर्न की ये वाली साड़ियां भी बेहद ट्रेडिशनल और प्यारा लुक देती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स