अंबानी बहूओं में है बहनो सा प्यार! फोटोज देख आप भी कहेंगे देवरानी हो तो ऐसी

Jul 6, 2023

अवनि बागरोला

देवरानी-जेठानी

अंबानी बहूएं श्लोका और राधिका अक्सर ही एक दूसरे के साथ स्पॉट होती हैं। देवरानी-जेठानी की ये जोड़ी कमाल है।

Credit: Instagram-fan-pages

नीता-टीना

श्लोका और राधिका ही नहीं बल्कि नीता और टीना अंबानी की जोड़ी भी बहुत प्यारी है।

Credit: Instagram-fan-pages

सावन की लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स

तगड़ी ट्विनिंग

फोटोज में साफ है कि कैसे अंबानी बहूएं एक दूसरे के साथ ट्विनिंग कर बहनों सा प्यार जताती हैं।

Credit: Instagram-fan-pages

लाडली बहूएं

अंबानी खानदान की लाडली बहूओं का रिश्ता सगी बहनों से कम नहीं है। दोनों ही अक्सर साथ में हंसती-खिलखिलाती नजर आती हैं।

Credit: Instagram-fan-pages

सास-बहू

श्लोका अपनी चाची सास टीना संग भी प्यारा सा रिश्ता शेयर करतीं हैं, अंबानी बहूओं का यही प्यार उन्हें खास बनाता है।

Credit: Instagram-fan-pages

टीना-नीता की जोड़ी

धीरूभाई अंबानी की दोनों ही बहूएं टीना और नीता एक दूसरे को खूब मान सम्मान देती हैं।

Credit: Instagram-fan-pages

भाईयों का प्यार

अंबानी परिवार के संस्कारों का हर कोई कायल है, मुकेश और अनिल दोनों भाई अक्सर ही फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं।

Credit: Instagram-fan-pages

पार्टी क्वीन्स

देवरानी-जेठानी पारिवारिक कार्यक्रमों के साथ साथ एक दूसरे के साथ पार्टियां भी खूब करती हैं।

Credit: Instagram-fan-pages

ससुर की लाडली

अंबानी बहूओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, श्लोका और राधिका की मुकेश अंबानी के साथ वाली ये फोटो अंबानी परिवार के रिश्तों की मजबूती का सबूत देती हैं।

Credit: Instagram-fan-pages

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पहाड़ों पर घूमने के लिए ये हैं BEST हिल स्टेशन, ट्रेवल प्लान में जरूर करें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें