Jul 31, 2024
Avni Bagrolaअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की गूंज चारों ओर फैल चुकी है। शादी में बॉलीवुड वालों के साथ अनंत की बुआ-मासी का जलवा भी गजब रहा है।
Credit: Instagram
खूबसूरती के मामले में मुकेश अंबानी की बहन दीप्ती का वाकई कोई जवाब नहीं है। गुजराती पटोला साड़ी में नीता अंबानी की ननद कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी की बहन का लाल ज़री गोटा की साड़ी वाला लुक भी बहुत प्यारा है।
Credit: Instagram
लाल छापा प्रिंट की शॉर्ट कुर्ती और गरारा पहन अनंत के संगीत में बुआ का लुक कमाल का था।
Credit: Instagram
राधिका की बुआ सास का सूट वाला लुक भी काफी गजब का है।
Credit: Instagram
खूबसूरती के मामले में मुकेश अंबानी की साली साहिबा ममता दलाल की अदाएं भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
वाकई ममता जी लुक्स में नीता जी की कॉपी लगती हैं, भांजे के मामेरू में ममता जी का लुक काफी वायरल हुआ था।
Credit: Instagram
ममता जी के लहंगा लुक्स काफी गजब होते हैं, नीता अंबानी की बहन उन्हे स्टाइल में कांटे की टक्कर देती हैं।
Credit: Instagram
भांजे के संगीत में ममता जी का लैवेंडर सीक्वेन लहंगा भी सुपरहिट रहा। लहंगे के साथ उन्होने स्टाइलिश जूते पहने थे।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स