40 तोला सोने से बनी नीता अंबानी की साड़ी, बेटे की शादी में पहनेंगी ये नए डिजाइन की साड़ी

Jun 28, 2024

Avni Bagrola

नीता अंबानी की साड़ियां

साड़ियों के मामले में नीता अंबानी से बेहतरीन कलेक्शन शायद ही किसी का होगा। नीता जी के पास दुनिया की सबसे महंगी साड़ी से लेकर सोने-चांदी, हीरे-जवाहरात लदी साड़ियां भी हैं।

Credit: Instagram

Sawan Rangoli designs

बेटे की शादी के लुक्स वायरल

अनंत राधिका की प्री वेडिंग में नीता जी के साड़ी लुक्स ने तहलका मचा दिया था। अब शादी की खबरों के बीच उनकी साड़ियों के नए ट्रेंड की खबर आ रही है।

Credit: Instagram

Haldi Ceremony Saree

बनारस में दिया बड़ा ऑर्डर

हाल ही में अपनी बनारस विजिट में नीता जी ने अनंत की शादी के लिए खास बनारसी साड़ियों का ऑर्डर दिया। उन्होने करीब 1000 से ऊपर साड़ियों का ऑर्डर दिया है। जिनकी कीमत लाखों में होगी।

Credit: Instagram

Deepika Padukone Maternity Looks

खास साड़ी की पसंद

नीता अंबानी में बनारसी साड़ियों में खास लाख बूटी वाली साड़ियां पसंद की हैं। जो पारंपरिक कढुआ तकनीक है।

Credit: Instagram

सोने चांदी से लदी साड़ी

लाख बूटी साड़ी में खास सोने और चांदी के तारों से ज़री एम्ब्रॉयडरी की जाएगी। खबरों के मुताबिक बनारस में रोज 3 इंच साड़ी बुनी जा रही है।

Credit: Instagram

क्या है लाख बूटी साड़ी

लाख बूटी बनारसी साड़ियों में एक लाख के करीब बूटियां होती हैं। जिसकी बुनाई भी बुहत बारीक और मुगल काल से इंस्पायर्ड होती है।

Credit: Instagram

ऐसा होता है डिजाइन

लाख बूटी साड़ियों में बहुत छोटे छोटे मोटिफ्स होते हैं। जिनमें खास फ्लोरल पैटर्न, पैसलीज, पत्तियां, विजुअल इफेक्ट की बुनाई होती है।

Credit: Instagram

इतना सोना होगा इस्तेमाल

नीता अंबानी की साड़ी में रिपोर्ट्स के अनुसार 40 तोला यानि 400 ग्राम सोना-चांदी इस्तेमाल होने वाला है।

Credit: Instagram

खास सिल्क से बनेगी साड़ी

नीता अंबानी की साड़ियां खास सिल्क से बनाई जाएंगी, जिनकी कीमत 10 लाख के आस पास हो सकती है। हल्दी के लिए भी उन्होने पीली मलबरी सिल्क की साड़ी ऑर्डर की है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजय देवगन की ये एक्ट्रेस साड़ी में ढाती हैं कहर, सादगी देख काजोल भी हो जाएंगी फैन

ऐसी और स्टोरीज देखें