Jun 28, 2024
Avni Bagrolaसाड़ियों के मामले में नीता अंबानी से बेहतरीन कलेक्शन शायद ही किसी का होगा। नीता जी के पास दुनिया की सबसे महंगी साड़ी से लेकर सोने-चांदी, हीरे-जवाहरात लदी साड़ियां भी हैं।
Credit: Instagram
अनंत राधिका की प्री वेडिंग में नीता जी के साड़ी लुक्स ने तहलका मचा दिया था। अब शादी की खबरों के बीच उनकी साड़ियों के नए ट्रेंड की खबर आ रही है।
Credit: Instagram
हाल ही में अपनी बनारस विजिट में नीता जी ने अनंत की शादी के लिए खास बनारसी साड़ियों का ऑर्डर दिया। उन्होने करीब 1000 से ऊपर साड़ियों का ऑर्डर दिया है। जिनकी कीमत लाखों में होगी।
Credit: Instagram
नीता अंबानी में बनारसी साड़ियों में खास लाख बूटी वाली साड़ियां पसंद की हैं। जो पारंपरिक कढुआ तकनीक है।
Credit: Instagram
लाख बूटी साड़ी में खास सोने और चांदी के तारों से ज़री एम्ब्रॉयडरी की जाएगी। खबरों के मुताबिक बनारस में रोज 3 इंच साड़ी बुनी जा रही है।
Credit: Instagram
लाख बूटी बनारसी साड़ियों में एक लाख के करीब बूटियां होती हैं। जिसकी बुनाई भी बुहत बारीक और मुगल काल से इंस्पायर्ड होती है।
Credit: Instagram
लाख बूटी साड़ियों में बहुत छोटे छोटे मोटिफ्स होते हैं। जिनमें खास फ्लोरल पैटर्न, पैसलीज, पत्तियां, विजुअल इफेक्ट की बुनाई होती है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी की साड़ी में रिपोर्ट्स के अनुसार 40 तोला यानि 400 ग्राम सोना-चांदी इस्तेमाल होने वाला है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी की साड़ियां खास सिल्क से बनाई जाएंगी, जिनकी कीमत 10 लाख के आस पास हो सकती है। हल्दी के लिए भी उन्होने पीली मलबरी सिल्क की साड़ी ऑर्डर की है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स