​ऐसी झमा-झम साड़ी पहन काशी पहुंची नीता अंबानी, बेशकीमती गहनों में दिखाया धार्मिक अवतार​

Jun 25, 2024

Avni Bagrola

काशी में नीता अंबानी

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से नीता अंबानी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। नीता अंबानी का साड़ी वाला सादा अवतार खूब भा रहा है।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

Kareena Wedding Inspo

बहू बेटे के लिए लिया आशीर्वाद

नीता अंबानी छोटे बहू बेटे अनंत और राधिका की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने पहुंची थीं।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

Annniversary Wishes for Husband

साड़ी में जीता दिल

बनारस दर्शन के लिए नीता जी ने खास चटक गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी को सीधा ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

Sonakshi Stole Bridal Saree?

बेहद खूबसूरत साड़ी

नीता जी की बेहद प्यारी गुलाबी साड़ी पर खास गोल्डन ज़री छापा का काम किया हुआ था। मोटे बॉर्डर वाली साड़ी के साथ ब्लाउज भी जम रहा था।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

बूटी प्रिंट

नीता जी की हजारों की साड़ी पर बहुत ही प्यारी केरी बूटी वाला प्रिंट था। सोने के धागो से बुनी गई इस साड़ी का रंग नीता अंबानी पर खूब सूट कर रहा है।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

सादा रूप देख सब फिदा

नीता अंबानी का ये सिंपल भारतीय नारी वाला सादा रूप रंग हर किसी के दिल में घर कर गया है। साड़ी के साथ नीता जी का मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी भी काफी सेट हो रहे थे।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

जेवर पहन खाई चाट

साड़ी में चाट खाती नीता अंबानी ने बहुत ही बेशकीमती पर्ल और कुंदन मीनाकारी ब्रोच पैटर्न का लंबा हार पहना था। बड़े बड़े कान के मैचिंग स्टड्स और हाथ में कुंदन पर्ल के कड़े भी गजब लग रहे थे।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

ब्लाउज डिजाइन

प्यारे वर्क वाली साड़ी संग नीता अंबानी ने सिंपल सा मैचिंग हल्की लंबी स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था ब्लाउज के पीछे का डोरी पैटर्न इन दिनों काफी फैशन में है।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

पूरा लुक कमाल

साड़ी के साथ ब्लाउज ज्वेलरी, बिंदी तो सफेद और लैवेंडर फूलों के गजरे और बन वाली हेयरस्टाइल के साथ नीता अंबानी का पूरा लुक एकदम कमाल का था।

Credit: Instagram/Pallav-Bansal

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gulzar Shayari: दिल के सारे ग़म हवा में उड़ा देंगे गुलजार के ये बेहतरीन शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें