राजसी लुक वाले ट्रेडिशनल लहंगे तो साड़ियों का नीता अंबानी के पास बहुत बड़ा कलेक्शन है।
Credit: Instagram
दुनिया की सबसे महंगी साड़ी
नीता अंबानी के पास बहुत ही सुंदर बेबी पिंक कलर की साड़ी है। जिसे दुनिया की सबसे महंगी साड़ी बताया जाता है।
Credit: Instagram
खास डिजाइन
नीता अंबानी की खास विवाह पट्टू साड़ी दुनिया की सबसे महंगी साड़ी है। जिसपर सोना, रूबी, एमरल्ड्स और डायमंड्स जड़े हुए हैं।
Credit: Instagram
इतनी है कीमत
नीता अंबानी की इस साड़ी की कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस पास है। इस साड़ी को नीता ने सिंपल सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।
Credit: Instagram
ब्लाउज डिजाइन
साड़ी के ब्लाउज पर खास श्रीनाथ जी की छवि बनी हुई थी। जिसे असली पुखराज, रूबी, एमरल्ड और सोने के तारों से खास चैन्नई में बनाया था।
Credit: Instagram
मिलने पहुंची इनसे
खास विवाह पट्टू साड़ी पहन नीता जी पति संग प्रधानमंत्री मोदी से शादी में मिलने पहुंची थी। इस साड़ी को करीब 35 महिलाओं ने कांचीपुरम में तैयार किया था।
Credit: Instagram
खास ज्वेलरी
बहुत ही क्लासी एलिगेंट लुक वाली साड़ी को नीता जी ने हरे एमरल्ड और डायमंड से जड़े रानी हार और ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था। नीता जी का गजरा बन भी अच्छा लग रहा था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दादा ऋषि की गोद में ऐसे खिलखिलाई राहा कपूर, आराध्या के दद्दू के प्यार में भी नहीं कोई कमी