Feb 12, 2024

दुनिया की सबसे महंगी साड़ी पहन इस शख्स से मिलने पहुंची नीता अंबानी, खास धागे से हुई बुनाई

अवनि बागरोला

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अक्सर ही अपने स्टाइल और लुक्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Nepal Package

साड़ी क्वीन नीता अंबानी के पास लाखों रुपये की गजब स्टाइल वाली साड़ियां हैं। जिन्हें वे खास अंदाज में ड्रेप करती हैं।

Credit: Instagram

Read Aaj Ka Rashifal

ट्रेडिशनल कपड़े

राजसी लुक वाले ट्रेडिशनल लहंगे तो साड़ियों का नीता अंबानी के पास बहुत बड़ा कलेक्शन है।

Credit: Instagram

दुनिया की सबसे महंगी साड़ी

नीता अंबानी के पास बहुत ही सुंदर बेबी पिंक कलर की साड़ी है। जिसे दुनिया की सबसे महंगी साड़ी बताया जाता है।

Credit: Instagram

खास डिजाइन

नीता अंबानी की खास विवाह पट्टू साड़ी दुनिया की सबसे महंगी साड़ी है। जिसपर सोना, रूबी, एमरल्ड्स और डायमंड्स जड़े हुए हैं।

Credit: Instagram

इतनी है कीमत

नीता अंबानी की इस साड़ी की कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस पास है। इस साड़ी को नीता ने सिंपल सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के ब्लाउज पर खास श्रीनाथ जी की छवि बनी हुई थी। जिसे असली पुखराज, रूबी, एमरल्ड और सोने के तारों से खास चैन्नई में बनाया था।

Credit: Instagram

मिलने पहुंची इनसे

खास विवाह पट्टू साड़ी पहन नीता जी पति संग प्रधानमंत्री मोदी से शादी में मिलने पहुंची थी। इस साड़ी को करीब 35 महिलाओं ने कांचीपुरम में तैयार किया था।

Credit: Instagram

खास ज्वेलरी

बहुत ही क्लासी एलिगेंट लुक वाली साड़ी को नीता जी ने हरे एमरल्ड और डायमंड से जड़े रानी हार और ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था। नीता जी का गजरा बन भी अच्छा लग रहा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दादा ऋषि की गोद में ऐसे खिलखिलाई राहा कपूर, आराध्या के दद्दू के प्यार में भी नहीं कोई कमी

ऐसी और स्टोरीज देखें