Apr 3, 2024
अवनि बागरोलाअंबानी परिवार की हर बहू-बेटी स्टाइल तो फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। भारतीय अवतार में सब एक से बढ़कर एक लगती हैं।
Credit: Instagram
कोकिलाबेन तो नीता जी श्लोका के पास सूट और साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है, जिसमें भारत के अलग अलग फैब्रिक तो देसी डिजाइन के कपड़े शामिल हैं।
Credit: Instagram
अंबानी घर की बहू-बेटियां अक्सर ही गुजरात की खास पाटन पटोला प्रिंट की साड़ियां तो दुपट्टे कैरी करती हैं।
Credit: Instagram
पटोला डिजाइन करीब 900 साल पुराना है, जिसे तैयार होने में महीनों महीनों लग जाते हैं।
Credit: Instagram
पटोला प्रिंट के कपड़ों की कीमत लाखों में होती है। इस प्रिंट में नीता जी ने करीब 1.70 लाख से लेकर 6 लाख तक की कीमत वाली साड़ियां पहनी हैं।
Credit: Instagram
गुजराती परिवारों में पटोला साड़ियों को बहुत खास मानते हैं। कहा जाता है कि, इस साड़ी में खास शक्तियां होती है, जिससे महिलाओं को नजर नहीं लगती है।
Credit: Instagram
गुजराती शादियों में बेटियों को पटोला साड़ी दी जाती है, खुद नीता जी तो ईशा अंबानी तक ने शादी में इसे पहना था।
Credit: Instagram
पाटन पटोला प्रिंट में खास तौर से कमल, कलियां, फूल, पत्तियों तो चोकड़ी का डिजाइन होता है।
Credit: Instagram
सिल्क फैब्रिक में पटोला प्रिंट की साड़ियां सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। साड़ी के साथ साथ इनके ब्लाउज का वर्क भी बेहद खूबसूरत होता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स