​महीनों में बनकर तैयार होती हैं ये साड़ियां, लाखों खर्च कर पहनती हैं अंबानी बहुएं भी​

Apr 3, 2024

अवनि बागरोला

अंबानियों का स्टाइल

अंबानी परिवार की हर बहू-बेटी स्टाइल तो फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। भारतीय अवतार में सब एक से बढ़कर एक लगती हैं।

Credit: Instagram

सूट-साड़ी का कलेक्शन

कोकिलाबेन तो नीता जी श्लोका के पास सूट और साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है, जिसमें भारत के अलग अलग फैब्रिक तो देसी डिजाइन के कपड़े शामिल हैं।

Credit: Instagram

Best Lipstick Shades

पहनतीं हैं ये डिजाइन

अंबानी घर की बहू-बेटियां अक्सर ही गुजरात की खास पाटन पटोला प्रिंट की साड़ियां तो दुपट्टे कैरी करती हैं।

Credit: Instagram

900 साल पुरानी कला

पटोला डिजाइन करीब 900 साल पुराना है, जिसे तैयार होने में महीनों महीनों लग जाते हैं।

Credit: Instagram

इतनी होती है कीमत

पटोला प्रिंट के कपड़ों की कीमत लाखों में होती है। इस प्रिंट में नीता जी ने करीब 1.70 लाख से लेकर 6 लाख तक की कीमत वाली साड़ियां पहनी हैं।

Credit: Instagram

गुजराती धरोहर

गुजराती परिवारों में पटोला साड़ियों को बहुत खास मानते हैं। कहा जाता है कि, इस साड़ी में खास शक्तियां होती है, जिससे महिलाओं को नजर नहीं लगती है।

Credit: Instagram

गुजराती ब्राइड को सौगात

गुजराती शादियों में बेटियों को पटोला साड़ी दी जाती है, खुद नीता जी तो ईशा अंबानी तक ने शादी में इसे पहना था।

Credit: Instagram

खास डिजाइन

पाटन पटोला प्रिंट में खास तौर से कमल, कलियां, फूल, पत्तियों तो चोकड़ी का डिजाइन होता है।

Credit: Instagram

बेहद खूबसूरत

सिल्क फैब्रिक में पटोला प्रिंट की साड़ियां सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। साड़ी के साथ साथ इनके ब्लाउज का वर्क भी बेहद खूबसूरत होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाबा बागेश्वर के इन मोटिवेशनल कोट्स से जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, मिलेगी जीत

ऐसी और स्टोरीज देखें