ईशा की मां नीता को भी महंगे गहनों और कपड़ों का खूब शौक है, दोनों के पास करोड़ों की ज्वेलरी का कलेक्शन है।
Credit: Vogue/Twitter
लग्जरी कलेक्शन
ईशा के पास गहनों का बहुत ही ज्यादा लग्जरी कीमती कलेक्शन है। जिसमें खास तौर से देश विदेश से आए डायमंड की बनावट और बारीक कारीगरी है।
Credit: Vogue/Twitter
अनकट डायमंड
ईशा का ये वाइट लग्जरी अनकट डायमंड का हार इन दिनों खूब सुर्खियों में है। ईशा के इस हार की कीमत कुछ करोड़ों में है।
Credit: Vogue/Twitter
बन जाए 10 एंटीलिया
ईशा के इस हार की कीमत करीब 165 करोड़ के आस पास की है, जिस कीमत में मुकेश अंबानी आराम से 10 लग्जरी महल खड़े कर सकते हैं।
Credit: Vogue/Twitter
डायमंड की शौकीन
ईशा के पास अलग अलग तरह के डायमंड नेकलेसेस की भरमार है, शादी वाले दिन भी ईशा ने गुजराती लहंगे के साथ चोकर और झालर वाला डायमंड का कीमती हार पहना था।
Credit: Vogue/Twitter
नहीं कोई मुकाबला
ईशा अंबानी की ज्वेलरी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। बेशक इनकी खूबसूरती से कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Credit: Vogue/Twitter
भाभी नहीं हैं कम
ईशा के साथ साथ अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका के पास भी कीमती जेवरों की कमी नहीं है। मुकेश-नीता ने श्लोका को ये 450 करोड़ की कीमत वाला डायमंड का हार दिया था।
Credit: Vogue/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: R अक्षर से क्यूट से बेटे के लिए ये हैं बेस्ट निकनेम