Jul 29, 2023

अंबानियों की लाड़ली पहनती हैं इतने करोड़ का हार, फेल किए सबके नवाबी शौक

अवनि बागरोला

नीता मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और उनका परिवार अक्सर ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं।

Credit: Vogue/Twitter

मुकेश अंबानी की लाड़ली बिटिया ईशा भी गजब आलीशान जिंदगी जीती हैं, उनके पास गहनों से कपड़ों तक का शानदार कलेक्शन है।

Credit: Vogue/Twitter

Nita ambani young unseen photos

मां की तरह शौकीन

ईशा की मां नीता को भी महंगे गहनों और कपड़ों का खूब शौक है, दोनों के पास करोड़ों की ज्वेलरी का कलेक्शन है।

Credit: Vogue/Twitter

लग्जरी कलेक्शन

ईशा के पास गहनों का बहुत ही ज्यादा लग्जरी कीमती कलेक्शन है। जिसमें खास तौर से देश विदेश से आए डायमंड की बनावट और बारीक कारीगरी है।

Credit: Vogue/Twitter

अनकट डायमंड

ईशा का ये वाइट लग्जरी अनकट डायमंड का हार इन दिनों खूब सुर्खियों में है। ईशा के इस हार की कीमत कुछ करोड़ों में है।

Credit: Vogue/Twitter

बन जाए 10 एंटीलिया

ईशा के इस हार की कीमत करीब 165 करोड़ के आस पास की है, जिस कीमत में मुकेश अंबानी आराम से 10 लग्जरी महल खड़े कर सकते हैं।

Credit: Vogue/Twitter

डायमंड की शौकीन

ईशा के पास अलग अलग तरह के डायमंड नेकलेसेस की भरमार है, शादी वाले दिन भी ईशा ने गुजराती लहंगे के साथ चोकर और झालर वाला डायमंड का कीमती हार पहना था।

Credit: Vogue/Twitter

नहीं कोई मुकाबला

ईशा अंबानी की ज्वेलरी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। बेशक इनकी खूबसूरती से कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Credit: Vogue/Twitter

भाभी नहीं हैं कम

ईशा के साथ साथ अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका के पास भी कीमती जेवरों की कमी नहीं है। मुकेश-नीता ने श्लोका को ये 450 करोड़ की कीमत वाला डायमंड का हार दिया था।

Credit: Vogue/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: R अक्षर से क्यूट से बेटे के लिए ये हैं बेस्ट निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें