Feb 22, 2024
अवनि बागरोलाअनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट का सुसराल वालों संग रिश्ता अभी से बहुत ही प्यारा है।
Credit: Instagram
नीता और मुकेश अंबानी के लिए दोनों बेटे तो बहुएं एक जैसी ही रही हैं। बेटी-बेटों के साथ अंबानियों ने बहुओं को भी खूब महंगे तोहफों से नवाजा है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी ने बहू राधिका को बहुत ही प्यारी लक्ष्मी जी की चांदी की प्रतिमा गिफ्ट की थी।
Credit: Instagram
राधिका को तुलसी जी के पौधे और चांदी के श्री लक्ष्णी गणेश भी तोहफे में मिले थे।
Credit: Instagram
नीता और मुकेश अंबानी ने अनंत-राधिका को सगाई में दुबई का एक बहुत ही बड़ा बंगला गिफ्ट किया था। जिसकी कीमत करोड़ों में है।
Credit: Instagram
अंबानी बहू बनने से पहले ही राधिका सास के गहने कपड़े जमकर फ्लॉन्ट करती हैं। ये पर्ल चोकर भी नीता अंबानी का ही है।
Credit: Instagram
बहू के लिए मुकेश-नीता ने साल 2022 में खास जियो वर्ल्ड सेंटर में अरंगेत्रम सेरेमनी रखी थी।
Credit: Instagram
राधिका ने जेठानी श्लोका का 451 करोड़ का हार भी खूब फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
सगाई में राधिका और अनंत को अंबानियों की तरफ से लग्जरी बेंटले कोंन्टीनेंटल जीटीसी गिफ्ट में मिली थी, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स