Jan 23, 2024
सादगी से लेकर संस्कार तक में नीता तो मुकेश अंबानी और उनके परिवार का कोई मुकाबला नहीं है।
Credit: Instagram
संस्कारों के मामले में अंबानी बहू-बेटे भी कुछ कम नहीं हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अंबानी परिवार के संस्कारों की झलकी साफ हो गई।
भक्ति और संस्कारों के मामले में मुकेश अंबानी का छोटा बेटा अनंत और बहू राधिका भी किसी से पीछे नहीं हैं।
अनंत बेशक ही सच्चे सनातनी हैं, जिन्हें धर्म और कर्म की महत्वता खूब पता है।
नीता और मुकेश अंबानी ने अपने तीनों ही बच्चों को भारतीय संस्कार दिए हैं। उन्हें भगवान तो बुजुर्गो की इज्जत करना खूब आता है।
अनंत राधिका ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को अपनी जिंदगियों का सबसे यादगार लम्हा कहा है।
अंबानी हमेशा सादगी से साथ रहने की सलाह देते हैं।
एंटीलिया में हमेशा ही मुकेश नीता ने बच्चों को अपने लिए काम करने की सलाह दी है। वहीं सिखाया है कि, कुछ भी या कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है।
बेटों के साथ अंबानी खानदान की बहुएं भी एकदम संस्कारी हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स