Jan 23, 2024

मुकेश अंबानी के बेटे-बहू जिंदगी भर नहीं भूल सकेंगे ये दिन, एंटीलिया में सीखे गजब संस्कार

अवनि बागरोला

नीता मुकेश अंबानी

सादगी से लेकर संस्कार तक में नीता तो मुकेश अंबानी और उनके परिवार का कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

अंबानी बच्चे

संस्कारों के मामले में अंबानी बहू-बेटे भी कुछ कम नहीं हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अंबानी परिवार के संस्कारों की झलकी साफ हो गई।

Credit: Instagram

अनंत राधिका

भक्ति और संस्कारों के मामले में मुकेश अंबानी का छोटा बेटा अनंत और बहू राधिका भी किसी से पीछे नहीं हैं।

Credit: Instagram

सच्चे सनातनी

अनंत बेशक ही सच्चे सनातनी हैं, जिन्हें धर्म और कर्म की महत्वता खूब पता है।

Credit: Instagram

भारतीय संस्कार

नीता और मुकेश अंबानी ने अपने तीनों ही बच्चों को भारतीय संस्कार दिए हैं। उन्हें भगवान तो बुजुर्गो की इज्जत करना खूब आता है।

Credit: Instagram

नहीं भूलेंगे ये दिन

अनंत राधिका ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को अपनी जिंदगियों का सबसे यादगार लम्हा कहा है।

Credit: Instagram

हमेशा साथ

अंबानी हमेशा सादगी से साथ रहने की सलाह देते हैं।

Credit: Instagram

नहीं कोई दिखावा

एंटीलिया में हमेशा ही मुकेश नीता ने बच्चों को अपने लिए काम करने की सलाह दी है। वहीं सिखाया है कि, कुछ भी या कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है।

Credit: Instagram

बहुएं भी ऐसी

बेटों के साथ अंबानी खानदान की बहुएं भी एकदम संस्कारी हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राम लला ने पहना है दुनिया का सबसे लंबा हार, जानें किस शहर में बने प्रभु के खास गहने

ऐसी और स्टोरीज देखें