लाल में लगेंगी बवाल, क्रिसमस पर पहनें नोरा फतेही की अलमारी में रखी ये 10 Red Dress

Srishti

Dec 2, 2024

रेड स्ट्रेपी शॉर्ट ड्रेस

क्रिसमस की पार्टी में आप नोरी जैसी रेड स्ट्रेपी शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। ये क्यूट और क्लासी लुक देता है।

Credit: instagram

हाई स्लिट ड्रेस

अगर आपको स्लिट वाली ड्रेस पसंद है तो आप ऐसी हाई स्लिट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हाई पोनीटेल वाली हेयरस्टाइल कमाल लगती है।

Credit: instagram

नेट वाली बॉडीकॉन

नेट वाली बॉडीकॉन ड्रेस पिछले कई सालों से लड़कियों की पहली पसंद है। कॉलेज की लड़कियां ऐसी ड्रेसेस बड़े शौक से पहनती हैँ।

Credit: instagram

लेदर फैब्रिक रेड ड्रेस

आजकल लेदर फैब्रिक तो डिमांड में हैं। यहां पर नोरा ने भी लेदर फैब्रिक वाली रेड ड्रेस पहनी है जो पार्टी परफेक्ट है।

Credit: instagram

वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस का ये बेस्ट पीस है। आप शेम टू शेम ऐसी ड्रेस पहनकर पार्टी की जान बन सकती हैं।

Credit: instagram

ऑफ शोल्डर स्लिट ड्रेस

अगर आप ऑफ शोल्डर ड्रेस में कंफर्टेबल हैं तो ये ऑफ शोल्डर स्लिट ड्रेस आपके लिए बेस्ट है। इस ड्रेस को पहनने के बाद पार्टी में हर कोई सिर्फ आपको ही देखेगा।

Credit: instagram

फ्लोर लेंथ फूल स्लीव ड्रेस

नोहा फतेही को अक्सर फ्लोर लेंथ ड्रेस में देखा जाता है। यहां भी उन्होंने लाल रंग की फ्लोर लेंथ फूल स्लीव वाली ड्रेस पहनी है।

Credit: instagram

बॉडी फिटेड ग्लीटर ड्रेस

बॉडी फिटेड ग्लीटर ड्रेस क्रिसमस पार्टी के लिए ही बने हैं। ये ड्रेस तो आपपर सुंदर भी लगेगी।

Credit: instagram

ग्लीटर पफ स्लीव

ग्लीटर वाली ड्रेस हो और उसमें पफ स्लीव भी हो तो बस आपको यही खरीद लेना चाहिए। ये क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक घूंट में दीवाना बनाती है कड़क चाय, जानें घर पर शानदार चाय मसाला बनाने की आसान रेसिपी

ऐसी और स्टोरीज देखें