Jan 9, 2025

गाय भैंस नहीं सबसे ज्यादा इस जानवर का दूध पीता है नागालैंड, मर्दों से अधिक जीती हैं औरतें

Suneet Singh

नागालैंड हमारे देश के पूर्वोत्तर में बसा एक खूबसूरत सा राज्य है।

Credit: facebook

नागालैंड जितना अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है उतना ही मशहूर यहां का खानपान भी है।

Credit: facebook

नागालैंड में ज्यादातर लोग मांसाहारी हैं। यहां के लोग नॉनवेज बड़े चाव से खाते हैं।

Credit: facebook

नागालैंड में देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले दूध कम पीते हैं लोग।

Credit: facebook

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नागालैंड में सबसे ज्यादा बकरी का दूध पिया जाता है।

Credit: facebook

पालते हैं बकरी

नागालैंड के ग्रामीण इलाकों के ज्यादातर घरों में बकरी पाली जाती है। इससे उन्हें दूध के साथ ही मांस भी मिल जाता है।

Credit: facebook

कई तरह के दावे

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स इस तरह का दावा भी करती हैं कि वहां के लोग गाय का दूध ज्यादा पीते हैं।

Credit: facebook

ज्यादा जीती हैं औरतें

नागालैंड में महिलाओं की औसत आयु 74.5 वर्ष है जो कि पुरुषों के 69.1 वर्ष के मुकाबले ज्यादा है।

Credit: facebook

खानपान से है उम्र का नाता

नागालैंड के लोगों की औसत आयु तमाम कारकों के साथ इसपर भी निर्भर करती है कि वहां का खानपान कैसा है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: घर पर पुदीना कैसे उगाएं? गमले में ऐसे लगाएं पुदीने की कटिंग तो 10 दिन में निकलेगा पेड़

Find out More