हुस्न के कायल होंगे कॉलेज के लड़के, फेयरवेल पर पहनें ऐसे साड़ी- ब्लाउज

Srishti

Dec 14, 2024

डीप वी नेक ब्लाउज

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी के साथ ऐसे डीप वी नेक ब्लाउज पहनकर आप फेयरवेल में सबसे सुंदर दिख सकती हैं।

Credit: instagram

रेड साड़ी-ब्लाउज

लाल टिशू साड़ी और स्लीवलेस लाल ब्लाउज हर लड़की की पहली पसंद है। ऐसे डिजाइन की साड़ी और ब्लाउज पहन आप क्या खूबसूरत दिखने वाली हैं।

Credit: instagram

ट्यूब ब्लाउज और ब्लैक साड़ी

ट्यूब ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी का कॉम्बो आपको स्लिम दिखाता है। ऐसी साड़ी में गोल्डन बॉर्डर लगवाकर स्टेटमेंट लुक पा सकते हैं।

Credit: instagram

पिंक साड़ी विद पफ स्लीव ब्लाउज

चटक गुलाबी साड़ी में आप गुलाबो से कम नहीं दिखेंगी। ये साड़ी आपके लुक को इंहान्स करता है। इस साड़ी के साथ आपको पफ स्लीव वाले ब्लाउज को पहनना है।

Credit: instagram

स्टैप ब्लाउज विद सिल्वर रेड साड़ी

स्टैप वाले सिल्वर कलर के ब्लाउज के साथ सिल्वर बॉर्डर वाली रेड साड़ी पहनें। ये आपके फेयरवेल के लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

शिमरी साड़ी-स्वीटहॉर्ट नेक ब्लाउज

शिमरी साड़ी विद स्वीटहॉर्ट नेक ब्लाउज, इस कॉम्बो से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।

Credit: instagram

क्रॉसेट ब्लाउज

क्रॉसेट ब्लाउज साल 2024 में खूब कहर ढाते नजर आए हैं। अगर आप चाहें तो इसे भी कैरी कर सकती हैं, बस साड़ी चटक रंग की होनी चाहिए।

Credit: instagram

डिजाइनर वी नेक ब्लाउज

डिजाइनर वी नेक ब्लाउज की इन दिनों डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे ब्लाउज को आप अपनी सिंपल साड़ी के साथ भी पहनेंगी तो आप बिल्कुल रॉयल लगेंगी।

Credit: instagram

मॉर्डन चोली डिजाइन

अगर आपकी साड़ी मल्टीकलर वाली है तो ऐसी मॉर्डन चोली डिजाइन को पसंद करें।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'R' अक्षर से बेबी बॉय के लिए बेस्ट हैं ये नाम, देखें क्यूट यूनिक Baby Boy Names

ऐसी और स्टोरीज देखें