Dec 29, 2024
इस तरह के को ऑर्ड सेट ब्लेजर इन दिनों फैशन में हैं। ये ऑफिस के लिए परफेक्ट आउटफिट बन सकता है।
Credit: instagram
शॉर्ट स्कर्ट विद क्रॉप विंटर में वॉर्मर के साथ बेस्ट लगते हैं। इसे आप टीना की तरह ही स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: instagram
टीना की ये वन साइड ड्रेस उनपर खूब जच रही है। ये ड्रेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
Credit: instagram
टीना का ये कैजुअल लुक डेली ऑफिस वियर के लिए अच्छा है। आजकल ज्यादातर लड़कियां ऐसे जॉगर और डेनिम में ही नजर आती हैं।
Credit: instagram
ब्लैक ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाती। इस तरह की ड्रेस ऑफिस पार्टी में भी बवाल लगती है।
Credit: instagram
स्रग शर्ट भी ट्रेंड में है। टीना का ये स्टाइल एलिगेंट और डिसेंट लग रहा है।
Credit: instagram
टीना यहां मखमली ऑफ शोल्डर ड्रेस को जैकेट के साथ पेयर किए नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में टीना का लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है।
Credit: instagram
ऑफिस के लिए ब्लू ब्लेजर सबसे बेस्ट होता है। इस तरह के ब्लेजर में आपका लुक क्लासी दिखता है।
Credit: instagram
टीना की लाल रंग की ये फूल लेंथ ड्रेस ऑफिस के फन फ्राइडे पर पहनी जा सकती है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स