ठंड में लगना है गर्म हवा का झोंका, तो Office में पहने गोविन्दा की बेटी जैसे कपड़े

Srishti

Dec 29, 2024

को ऑर्ड सेट ब्लेजर

इस तरह के को ऑर्ड सेट ब्लेजर इन दिनों फैशन में हैं। ये ऑफिस के लिए परफेक्ट आउटफिट बन सकता है।

Credit: instagram

Mehndi Designs 2025

शॉर्ट स्कर्ट विद क्रॉप

शॉर्ट स्कर्ट विद क्रॉप विंटर में वॉर्मर के साथ बेस्ट लगते हैं। इसे आप टीना की तरह ही स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: instagram

वन साइड ड्रेस

टीना की ये वन साइड ड्रेस उनपर खूब जच रही है। ये ड्रेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

Credit: instagram

कैजुअल लुक

टीना का ये कैजुअल लुक डेली ऑफिस वियर के लिए अच्छा है। आजकल ज्यादातर लड़कियां ऐसे जॉगर और डेनिम में ही नजर आती हैं।

Credit: instagram

ब्लैक ड्रेस

ब्लैक ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाती। इस तरह की ड्रेस ऑफिस पार्टी में भी बवाल लगती है।

Credit: instagram

स्रग शर्ट

स्रग शर्ट भी ट्रेंड में है। टीना का ये स्टाइल एलिगेंट और डिसेंट लग रहा है।

Credit: instagram

ऑफ शोल्डर ड्रेस

टीना यहां मखमली ऑफ शोल्डर ड्रेस को जैकेट के साथ पेयर किए नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में टीना का लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है।

Credit: instagram

ब्लू ब्लेजर

ऑफिस के लिए ब्लू ब्लेजर सबसे बेस्ट होता है। इस तरह के ब्लेजर में आपका लुक क्लासी दिखता है।

Credit: instagram

फूल लेंथ ड्रेस

टीना की लाल रंग की ये फूल लेंथ ड्रेस ऑफिस के फन फ्राइडे पर पहनी जा सकती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना ओवन के तवा पर ऐसे बनेगा पिज्जा, घर में ही मिलेगा बाजार वाला स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें