Srishti
Jan 10, 2025
ओपन मैरिज का मतलब है कि शादी के बार दोनों पार्टनर का अन्य लोगों के साथ संबंध रखना। ये आपसी सहमति से होता है।
Credit: canva
वैसे आज भी हमारा समाज इस तरह की शादी को सहमति नहीं देता है और इसे गलत नजरिए से देखा जा जाता है।
Credit: canva
लेकिन चूंकि लोग ओपन मैरिज कर रहे हैं तो क्या ये करना सही है? आइये इसके फायदे और नुकसान समझते हैं।
Credit: canva
ओपन मैरिज करने से कई बार इमोशनल लेवल पर दिक्कत आती है, जब एक पार्टनर को जलन, इनसिक्योरिटी और दूरी महसूस होती है।
Credit: canva
हालांकि, ओपन मैरिज का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ता है। इससे स्ट्रेस होता है, जो बीमारियों को जन्म देता है।
Credit: canva
ओपन मैरिज में बाउंड्री क्लियर होती है और नियम पहले से तय होते हैं, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचती।
Credit: canva
ओपन मैरिज में विश्वास सबसे जरूरी है। अगर वही खो जाए तो रिश्ते में तनाव आ सकता है।
Credit: canva
ओपन मैरिज में विश्वास सबसे जरूरी है। अगर वही खो जाए तो रिश्ते में तनाव आ सकता है।
Credit: canva
इसलिए अगर किसी की ओपन मैरिज हो रही है तो पहले उन्हें आपस में खुलकर बात कर लेनी चाहिए।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स