ओपन मैरिज करना सही या गलत? जानें क्या है इस तरह की शादी के फायदे और नुकसान

Srishti

Jan 10, 2025

क्या है ओपन मैरिज

ओपन मैरिज का मतलब है कि शादी के बार दोनों पार्टनर का अन्य लोगों के साथ संबंध रखना। ये आपसी सहमति से होता है।

Credit: canva

Lohri Recipes 2025

गलत नजरिया

वैसे आज भी हमारा समाज इस तरह की शादी को सहमति नहीं देता है और इसे गलत नजरिए से देखा जा जाता है।

Credit: canva

सही या गलत

लेकिन चूंकि लोग ओपन मैरिज कर रहे हैं तो क्या ये करना सही है? आइये इसके फायदे और नुकसान समझते हैं।

Credit: canva

इमोशनल लेवल

ओपन मैरिज करने से कई बार इमोशनल लेवल पर दिक्कत आती है, जब एक पार्टनर को जलन, इनसिक्योरिटी और दूरी महसूस होती है।

Credit: canva

गलत प्रभाव

हालांकि, ओपन मैरिज का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ता है। इससे स्ट्रेस होता है, जो बीमारियों को जन्म देता है।

Credit: canva

क्लियर बाउंड्री

ओपन मैरिज में बाउंड्री क्लियर होती है और नियम पहले से तय होते हैं, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचती।

Credit: canva

रिश्ते में तनाव

ओपन मैरिज में विश्वास सबसे जरूरी है। अगर वही खो जाए तो रिश्ते में तनाव आ सकता है।

Credit: canva

रिश्ते में तनाव

ओपन मैरिज में विश्वास सबसे जरूरी है। अगर वही खो जाए तो रिश्ते में तनाव आ सकता है।

Credit: canva

खुलकर बात

इसलिए अगर किसी की ओपन मैरिज हो रही है तो पहले उन्हें आपस में खुलकर बात कर लेनी चाहिए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: थूक लगाकर चेहरा साफ करती है ये हसीना, तभी 35 की उम्र में मिलता है 25 वाला निखार

ऐसी और स्टोरीज देखें