Dec 20, 2024

ओशो से पूछा- क्या आप वर्जिन हैं, आचार्य रजनीश ने दिया ऐसा जवाब जो आज भी है वायरल

Suneet Singh

ओशो

ओशो- एक ऐसा नाम जो इस धरती से जाने के करीब 34 साल बाद भी उतना ही प्रासंगिक बना हुआ है जितना अपने जीवन काल में रहा।

Credit: facebook

ओशो का असली नाम

11 दिसंबर, 1931 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मे ओशो का असली नाम चंद्रमोहन जैन था।

Credit: facebook

ओशो की फिलॉसफी

ओशो अपनी विचारधारा और फिलॉसफी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे। वह ऐसे तर्क दिया करते थे जिसका कोई काट नहीं होता था।

Credit: facebook

ओशो के इंटरव्यू

ओशो के ढेर सारे इंटरव्यू इंटरनेट पर उपलब्ध है। ऐसा ही एक इंटरव्यू हैं जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।

Credit: facebook

इस इंटरव्यू में ओशो से पूछा जाता है कि क्या आप वर्जिन हैं?

Credit: facebook

ओशो जवाब में कहते हैं कि ये क्या सवाल हुआ भला। ये भी कोई पूछने वाली बात है।

Credit: facebook

ओशो ने कहा कि मैं वर्जिन नहीं हूं। और आपको ये सवाल पूछना भी नहीं चाहिए।

Credit: facebook

ओशो का जवाब

ओशो आगे कहते हैं कि जह हम किसी से ये नहीं पूछते हैं कि आप खाना खाते हैं, आप सोते हैं तो फिर ये क्यों पूछना कि आप वर्जिन हैं।

Credit: facebook

ओशो हमेशा कहते हैं कि संभोग भी एक तरह की भूख ही है। यह हर किसी को लगती है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: बेटी आराध्या को क्या कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या, मतलब जान हार बैठेंगे दिल

Find out More