Dec 2, 2023
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, ठाठ-बाट में मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी चार कदम आगे
अवनि बागरोला
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का नाम दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान घर की लिस्ट में आता है।
Credit: Instagram/YT
लेकिन पाकिस्तान का सबसे महंगा घर भी एंटीलिया से कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram/YT
इस्लामाबाद के गुलबर्ग ग्रीन इलाके में पाकिस्तान का सबसे महंगा और खूबसूरत घर कम महल है।
Credit: Instagram/YT
पाकिस्तान का सबसे महंगा घर करीब 10 कनाल की जगह पर बना हुआ है। जिसमें राजसी सुविधाएं हैं।
Credit: Instagram/YT
इस घर में बहुत शानदार गोल्ड रॉयल विंटेज लुक का इंटीरियर किया हुआ है।
Credit: Instagram/YT
इस बड़े के घर में 10 लग्जरी बेडरुम, किचन, गार्डन, हॉल और बड़े बड़े बाथरुम हैं।
Credit: Instagram/YT
राजसी गलियारे वाले इस घर की कीमत करीब 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपया है।
Credit: Instagram/YT
घर के बाथरुम का साइज और इंटीरियर किसी कमरे से कम नहीं है।
Credit: Instagram/YT
इस घर में बड़ा पूल, पार्किंग, पार्टी स्पेस, बार्बेक्यू आदि के लिए भी खूब जगह और व्यू है।
Credit: Instagram/YT
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Hair Growth: ऐश जैसे हो जाएंगे लंबे, घने और मजबूत बाल, बस अनाएं ये घरेलू उपाय
ऐसी और स्टोरीज देखें