Aug 26, 2024
Avni Bagrolaकाली घनी जुल्फें लहराने में पाकिस्तानी हसीनाएं किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
लगभग हर पाकिस्तानी हसीना के बालों में आप बहुत अच्छी क्वालिटी तो घनापन देखेंगे।
Credit: Instagram
कई हसीनाएं घनी जुल्फों के लिए घरेलू नुस्खे ट्राई करती हैं। जिनमें से ये वाला बहुत ही ज्यादा असरदार हो सकता है।
Credit: Instagram
हेयरफॉल की दिक्कत से छुटकारा पाना है, तो आप भी ये वाला देसी तेल बनाकर यूज कर सकते हैं।
Credit: Instagram
घर पर शानदार हेयरफॉल रोकने वाला तेल बनाने के लिए आपको प्याज को सबसे पहले अच्छे से काट लेना है।
Credit: Instagram
फिर आपको एक पैन में सरसों का तेल लेना है और प्याज को अच्छे ब्राउन होने तक पका लेना है।
Credit: Instagram
प्याज और तेल में अब आपको मेथी दाने ड़ालने हैं और उसे भी अच्छे जला लेना है और बस आपका तेल तैयार है।
Credit: Instagram
आप ये तेल बॉटल में स्टोर कर लें और नहाने से पहले से या बाल धोने से पहले रात को भी इसे यूज कर सकते हैं।
Credit: Instagram
हर बार नहाने से पहले आप इस तेल को लगाकर यूज कर सकते हैं। और आपकी हेयरफॉल की दिक्कत पूरी तरह रूक जाएगी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स