हानिया आमिर का कुर्ती कलेक्शन देख आलिया के भी उड़ते हैं होश, चौथे लुक का है ज़माना दीवाना

May 31, 2024

Avni Bagrola

चंदेरी सिल्क कुर्ती

चंदेरी सिल्क पैटर्न में हानिया आमिर का ये गोल गले वाला सूट बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है। आप भी इस कुर्ती को किसी गोल्डन लेगिंग और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

Credit: Instagram

Latest Rangoli designs

ऑर्गेंजा कुर्ती

पटियाला पैटर्न की सलवार के साथ शॉर्ट लेंथ वाली कॉलर की कट स्लीव्स वाली कुर्ती बहुत ही प्यारा लुक दे रही है।

Credit: Instagram

Disha Parmar Diet Plan

गोटा पत्ती कुर्ती

बैगनी रंग की हैवी गोटा ज़री वर्क की गोल गले वाली कुर्ती बहुत ही रॉयल लुक दे रही है।

Credit: Instagram

कौन बनेगा अगला PM?

कॉटन कुर्ती

स्ट्राइप्स पैटर्न की ये कॉटन की कुर्ती और फ्लोरल प्लाजो का कॉम्बिनेशन भी गजब लग रहा है।

Credit: Instagram

हॉल्टर नेक कुर्ती

हॉल्टर नेक वाली ये कुर्ती भी गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट है। आप इस कुर्ती को टाइट फिटिंग पैंट्स के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

अनारकली कुर्ती

घेरदार अनारकली सूट भी खूब प्यारा लुक दे रहा है। आप इसे बिना दुपट्टे के भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

ज़रदोज़ी वर्क कुर्ती

जरदोजी वर्क के ये बेल-बूटियों वाले सूट का भी कोई जवाब नहीं है। आप इसे गरारा या शरारा के साथ फ्लॉन्ट करें।

Credit: Instagram

नेट कुर्ती

नेट और लेस पैटर्न की ये कुर्ती का लुक भी बहुत बढ़िया सा है।

Credit: Instagram

जालीदार कुर्ती

मस्टर्ड रंग की ये जालीदार कुर्ती भी खूबसूरती और लेटेस्ट स्टाइल के मामले में बेस्ट है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कान्स से पहले ही कृति ने पहन डाली थी आलिया की वायरल ज्वेलरी, डिजाइन देख अंतर बताना मुश्किल

ऐसी और स्टोरीज देखें