Oct 6, 2023

​पाकिस्तानी हसीना ने शादी में किया आलिया-परी को फेल, सादगी देख होंगे फिदा

अवनि बागरोला

माहिरा ने रचाया ब्याह

पाकिस्तानी हसीना माहिरा खान ने हाल ही में बिजनेसमैन सलीम करीम से निकाह किया है। ड्रीमी अंदाज में दोनों हिल स्टेशन में शादी की थी।

Credit: Instagram

सादगी वाला श्रृंगार

माहिरा ने शादी की रस्मों की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनका सादगी भरा अवतार गजब लग रहा है।

Credit: Instagram

सूट में सुंदरी

जरी वर्क वाले अनारकली सूट में माहिरा बेशक किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

Credit: Instagram

वाइट किया फ्लॉन्ट

वाइट और गोल्डन एलिगेंट वर्क वाले सूट संग माहिरा ने दुपट्टा भी नए स्टाइल में कैरी किया था।

Credit: Instagram

मायुन के लिए

माहिरा ने अपने मायुन यानी की हल्दी वाली रस्म के लिए भी खास कुर्ती और फूलों की ज्वेलरी फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती वर्क

नारंगी रंग के इस अनारकली सूट पर खास कंट्रास्ट शेड का गोटा पत्ती वर्क किया हुआ था।

Credit: Instagram

सुहागिन रूप

माहिरा का ये सुहागिन रूप बहुत ही प्यारा लग रहा है, करवा चौथ पर आप भी माहिरा जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं। हरी चूड़ियां और गोल्डन ज्वेलरी काफी प्यारा टच देंगी।

Credit: Instagram

शादी का लहंगा

शादी के लिए माहिरा ने खास पेस्टल सीक्वेंस वाला लहंगा पहना था।

Credit: Instagram

ब्लाउज था कमाल

फुल स्लीव्स वाला नए स्टाइल का ब्लाउज बी माहिरा के लहंगे के साथ खूब जच रहा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत से इतने अलग है पाकिस्तानी गुलाब जामुन, नाम सुनकर पकड़ लेंगे कान

ऐसी और स्टोरीज देखें