सिगरेट वाली पैंट तो काफ्तान में खूब सजी पाकिस्तानी माहिरा, बांधनी ने लूटा भारतीयों चैन

Dec 17, 2024

Avni Bagrola

पाकिस्तानी हसीना माहिरा खान का लेटेस्ट सूट वाला लुक हर किसी को दीवाना बना रहा है।

Credit: Instagram

बहुत ही खूबसूरत हरे कलीदार सूट सलवार में माहिरा बॉलीवुड क्वीन्स को मात दे रही हैं।

Credit: Instagram

इंडियन डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत के कारवां कलेक्शन का ये मास्टरपीस माहिरा पर खूब जच रहा है।

Credit: Instagram

ज़री गोटा पैच वर्क वाली ये इंकी ग्रीन काफ्तान कुर्ती पर बांधनी वर्क और सूट कर रहा था।

Credit: Instagram

कलीदार कुर्ती के साथ माहिरा ने खास ट्रेंडी सिगरेट पैंट्स फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

कुर्ती पर ट्रेडिशनल गोल्डन ज़री का वर्क किया था, जो चूड़ियों के साथ कॉम्पलीमेंट कर रहा था।

Credit: Instagram

बेशक ही इस कुर्ती की एक एक बारीक डिटेल कमाल थी। इस डिजाइनर पीस की कीमत 58,800 है।

Credit: Instagram

कुर्ती की डिजाइन के साथ स्टाइलिंग भी बढ़िया थी। चोटी के साथ माहिरा का लुक और खिल रहा है।

Credit: Instagram

मिनिमल मेकअप और गोल्डन झालर लटकन की ईयररिंग्स व पतला मांग टीका भी जम ठम रहा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भूलकर भी ना करें गलती, शादी से पहले लड़की से जरूर पूछ लें ये सवाल, नहीं होगा मजनूं सा हाल

ऐसी और स्टोरीज देखें